अतिथि शिक्षक डीपीआई के सामने आंदोलनरत- सरकार से नियमितीकरण मांग ।

संवाददाता/जगदीश सिसोदिया

राजगढ़:-विगत 22 दिनों से भोपाल में डीपीआई के सामने अतिथि शिक्षकों का धरना प्रदर्शन चल रहा हैं। जिसमे राजगढ़ जिले के अतिथि शिक्षक भी पहुँचे,सन्गठन के कार्यक्रम के अनुसार रोज 2 जिले बारी-बारी से,भोपाल में धरना प्रदर्शन कर रहे है और शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौपकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो 2 सितंबर 2023 को महापंचायत बुलाकर घोषणा की थी। इनको नियमित किया जावेगा परन्तु अभी तक ऐसा कोई आदेश शासन स्तर पर नही हुआ है।इसलिए मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षक आंदोलनरत है और सरकार से नियमितीकरण की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे है।हमारी मांग है कि घोषणाओ पर अमल हो और हमे नियमित शिक्षक बनाया जाए।सेकड़ो की संख्या में राजगढ़ जिले के अतिथि शिक्षक पहुँचे थे। इस धरना प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येन्द्र नागर जिलाध्यक्ष जगदीश दाँगी उपाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी राजेश बैरागी,ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ शर्मा,भारत तोमर,सागर,चन्दर, सुनील,डीपी शर्मा, हरीश जोशी विक्रम सिंह बलराम गुर्जर,धर्मेन्द्र, जैलसिंह,कृपाल,सीमा मेवाड़े,पूजा शर्मा,गायत्री भिलाला मेडम सलोनी सोनी, प्रीति मेवाड़े सहित सेकड़ो की संख्या में अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे।

इनका कहना है-----
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमारे पक्ष में महापंचायत बुलाकर घोषणा की थी। सरकार का कोई दोष नहीं है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उदासीनता के कारण हम नियमित शिक्षक नहीं बन पा रहे हैं। अगर हमारी मांग 19 जुलाई के पूर्व नहीं मानी गई तो हम लोग आंदोलन करेंगे।

सत्येंद्र नागर
प्रदेश उपाध्यक्ष