पीलीभीत नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल के द्वारा शहर की कालोनियों का किया गया निरीक्षण,सफाई कर्मियों को साफ सफाई के दिए निर्देश, नगर पालिका सदैव आपकी सेवा में तत्पर– आस्था अग्रवाल

पीलीभीत नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल के द्वारा शहर की कालोनियों का किया गया निरीक्षण,सफाई कर्मियों को साफ सफाई के दिए निर्देश,
नगर पालिका सदैव आपकी सेवा में तत्पर? आस्था अग्रवाल

राजेश गुप्ता पीलीभीत।

पीलीभीत नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने गुरुवार को शहर की साईं धाम कॉलोनी,ऑफिसर्स कॉलोनी और सेंट एलॉयशीयस स्कूल आदि निचले इलाकों का निरीक्षण किया है।इन इलाकों के काफी क्षेत्रों में अभी भी बाढ़ का पानी नहीं निकल पाया है।पालिका अध्यक्ष ने कर्मचारियों को निर्देश दिए की वह भरसक प्रयास करें,जिससे कि जल्दी से जल्दी इन क्षेत्रों से बाढ़ का पानी निकल सके।पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल गुरुवार को साईं धाम कॉलोनी पहुंची।यहां कई सड़कों और निचले इलाकों के घरों में बाढ़ का पानी भरा हुआ कर्मचारियों को निर्देश दिए की वह लगातार क्षेत्र में बने रहे और जल निकासी की व्यवस्था के साथ ही लोगों की जरूरत भी पूछते रहे।इसके बाद पालिकाध्यक्ष ऑफीसर कॉलोनी पहुंची यहां उन्होंने निचले इलाकों में बने अधिकारियों के निवास पर भरे हुए पानी को देखा।जल निकासी के संबंध में पालिका के अधिकारियों से वार्ता भी की है।पालिका अध्यक्ष ने बताया कि सेंट एलॉयशीयस कॉलेज के पीछे फील्ड में पानी पहुंच जाता था,लेकिन इस बार बाढ़ का जल स्तर इतना अधिक था,कि वह क्लास रूम में प्रवेश कर गया। यहां का जलस्तर अभी नहीं घट पाया है।विद्यालय प्रबंधन की ओर से पंपिंग सेट लगाकर पानी को बाहर फेंका जा रहा है।लेकिन एक पंपिंग सेट क्लास रूम से पानी बाहर निकलने में पर्याप्त नहीं लग रहा है।इसके बाद उन्होंने बड़े पंपिंग सेट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए,जिससे कि जल्दी से जल्दी विद्यालय के कक्षाओं से पानी निकल सके।इस मौके पर उन्होंने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि वैसे तो अब जल स्तर बढ़ने की उम्मीद नहीं है फिर भी इन निचले इलाकों में रहने वाले नागरिकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।नगर पालिका परिषद पीलीभीत अपने शहर के निवासियों की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है।