ऑपरेशन जाग्रति से कई महिलाएं हुई जागरूक, केश लिया है वापस

ऑपरेशन जाग्रति से कई महिलाएं हुई जागरूक, केश लिया है वापस

एसपी मैंनपुरी न करहल पहुचकर किया है जागरूक

करहल। करहल पहुचे पुलिस अधीक्षक मैंनपुरी विनोद कुमार ने ऑपरेशन जाग्रति के तहत बालक बालिकाओ को जागरूक करने का काम किया है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने गुरु मंत्र देते हुए महिलाओ के दुरुपयोग व साइबर क्राइम के बारे में लोगो को जागरूक किया है।
एसपी विनोद कुमार ने करहल के सरदार सिंह इंटर कॉलेज में पहुचकर स्कूल के बच्चों को जागरूक किया है।उन्होंने कहा कि ऑपरेशन जागृति कार्यक्रम से लोग जागरूक हो रहे हैं। काफी हद तक झूठे मुक़ददमों में कमी आयी है। एडीजी आगरा का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों में जागरूकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा ऑपरेशन जागृति फेस टू का मुख्य उद्देश्य चार पॉइंटों पर विशेष रूप से है।
एक उद्देश्य महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को कैसे रोका जाये ये तभी सम्भव है जब उनमे जागरूकता लाई जाये इसलिए गांव गांव में स्कूलों में शहरों में ऑपरेशन जागृति के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। कभी कभी महिलाओं को आगे करके खेती की लड़ाई में गलत इस्तेमाल करके झूठे मुक़ददमे लिखाने का प्रयास किया जाता है। जब उसमे जाँच होती है तो झूठ होता है। ऐसा कदापि न करें इसके लिए कुछ महिलाएँ आगे आकर मुक़ददमे वापिस लिए हैं।
दूसरा योन शोषण की समस्याओ से कैसे निजात मिले इसके लिए बच्चों को शिक्षित किया जाये और उसके दुष्परिणाम बताये जाएँ इससे बाल अपराध रुकेंगे। तीसरा साइवर क्राइम आज देखने को मिल रहा है कि इसमें पड़े लिखे लोग बहुत सक्रिय हो रहे हैं वीडियो कॉल करके गलत तरीके से पेश कर वलेकमेल किया जाता है।ठगी कैसे रोकी जाये कोई भी बैंक ओटीपी कभी नहीं मांगती है अगर ऐसे कॉल आएं तो पुलिस को सूचित करें समय रहते अगर जानकारी हो जाये तो ठगी से बचा जा सकता है। ऐसी कॉल को कदापि न रिसीव करें जिसको हम जानते नहीं हैं।
इस अवसर पर सी ओ संतोष कुमार सिंह, थाना प्रभारी करहल ललित भाटी, एसआई कल्याणी, जितेंद्र सिंह, प्रबन्धक अतुल यादव, प्रिंसिपल डे जी यादव, कौशल, उपेंद्र, धर्मेन्द्र, कंचन, नीलम, संध्या, सिखा, रीना समेत आदि लोग मौजूद रहे।