हरदोई में पूरी रात चले रेस्क्यू के बाद पकड़ा गया तीन कुंतल का मगरमच्छ, वन विभाग और राजस्व टीम ने रात भर नहीं उठाया पीडितों का फोन, ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मिलकर पकड़ा

हरदोई। लोनार थाना क्षेत्र के एक गांव में देर रात मगरमच्छ देखा गया, जिसके बाद इलाके में सारी रात रेस्क्यू चला है। 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा जा सका है। इस बीच वन विभाग की टीम नदारद रही, लोगों का आरोप है कि किसी भी जिम्मेदार ने फोन नहीं उठाया। ग्रामीणों और स्थानीय पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा। जिसके बाद पहुंची वन विभाग की टीम मगरमच्छ को अपने साथ ले गई है।

जानकारी के अनुसार लोनार थाना क्षेत्र में पड़ने वाले औहदपुर गांव के लोग सारे दिन मेहनत करने के बाद रात में नींद आने के इंतज़ार में थे, उसी बीच वहां मगरमच्छ दिखाई देने से इलाके में हड़कंप मच गया और लोग दहशत में आ गए।

इस बीच वन विभाग के किसी भी जिम्मेदार ने फोन नहीं उठाया। सूचना पर पहुंची पुलिस की मदद से मगरमच्छ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू शुरू हुआ। भोर पहर तक चले रेस्क्यू के बाद मगरमच्छ को पकड़ा जा सका है।

मगरमच्छ बगल से निकली सुखेता नदी के रास्ते गांव तक पहुंचा, इस बीच सबसे खास बात रही कि कई बार कॉल करने के बाद भी वन विभाग की नींद नहीं टूटी और मगरमच्छ को पकड़ने के बाद उसकी टीम वहां पहुंची।

गांव के ही सतीश ने अपने घर के पास एक भारी-भरकम मगरमच्छ देखा। इसका पता होते ही ग्रामीण दहशत में आ गए। सूचना पाते ही एसएचओ लोनार उमेश कुमार त्रिपाठी अपनी टीम के साथ पहुंचे, साथ ही यूपी-112 की पीआरवी भी औहदपुर पहुंच गई। उसके बाद वहां के कमलेश, गौरव सिंह, गुड्डू सिंह, कतिकेष सिंह, शेखर सिंह, आकाश सिंह और वीरपाल ने पुलिस की मदद से बुधवार की भोर पहर उस मगरमच्छ को किसी तरह पकड़ कर उसे रस्सी से बांध दिया।

गांव वालों का कहना है कि उन्होंनें एसडीएम सदर के अलावा वन विभाग को कई बार कॉल की, लेकिन किसी ने भी कॉल रिसीव नहीं की। जब मगरमच्छ पकड़ लिया गया, उसके बाद वन विभाग की टीम वहां पहुंची और मगरमच्छ को लेकर रवाना हो गई। औहदपुर में घुसा मगरमच्छ काफी भारी-भरकम था, उसका वज़न तीन क्विंटल के करीब बताया जा रहा है। फिलहाल ग्रामीणों ने दहशत में जागकर पूरी रात बिताई और जब वन विभाग की टीम मगरमच्छ को लेकर गई। तब जाकर कहीं ग्रामीणों ने राहत की सांस ली हैं।