प्राथमिक शाला के शिक्षको द्वारा अंगना म शिक्षा कार्यक्रम को उत्साह पूर्वक इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक कराया गया

बैकुंठपुर। जमगहना B विकासखंड बैकुंठपुर जिला कोरिया के अंतर्गत अंगना म शिक्षा कार्यक्रम शासकीय प्राथ? शाला कोटकताल प्राथ? शाला रजवारीपारा प्राथमिक शाला महुआ पारा प्राथमिक शाला उरूमदुगा के शिक्षकों ने मिलकर पूरी उत्साह पूर्वक इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक कराया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडिशनल DSP मोनिका ठाकुर एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य वंदना राजवाड़े के द्वारा अंगना में शिक्षा कार्यक्रम बहुत ही बेहतर और सार्थक माता के द्वारा बच्चों को घर पर रहकर बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रोत्साहित करना साथ में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने हेतु समर्पित शिक्षकों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्होंने प्रत्येक काउंटर का अवलोकन बारी-बारी से किया शिक्षिका अंजना शैलू के द्वारा कक्षा को ही जादुई पिटारा का निर्माण कर संकुल में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जिसकी सराहना हमारे संकुल स्तर एवं आए हुए अतिथियों के द्वारा उनके मुखाग्र से किया गया इसके साथ ही हमारे संकुल के प्रत्येक शिक्षकों के द्वारा हर काउंटर पर आदरणीय मोनिका मैडम के द्वारा विस्तृत रूप से माता एवं बच्चों और उपस्थित जन समुदाय को शारीरिक विकास, पेपर फोल्डिंग, बौद्धिक क्षमता, रंग पहचान, आकृति पहचान, वर्गीकरण, भाषा ,गणित ,सामाजिक एवं भावनात्मक रूप से बच्चे इस काउंटर के माध्यम से और माताएं किस प्रकार से सीख कर घरेलू वस्तुओं का उपयोग करके बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रयास करने हेतु उनको तैयार करना तथा सपोर्ट कार्ड के माध्यम से बच्चों का रिपोर्ट तैयार कर उनको आगे के लिए प्रोत्साहित करना इसके बारे में एडिशनल DSP मैडम को जानकर बहुत ही हर्ष हुआ की शिक्षा विभाग के द्वारा नई-नई तकनीक के माध्यम से नई-नई खेल कूद गतिविधियों के माध्यम से आज पढ़ाई बहुत ही रोचक पूर्ण ढंग से कराया जा रहा है! जन समुदाय और शिक्षकों के द्वारा एवं अतिथि की उपस्थिति में वृक्षारोपण का कार्यक्रम मां का पौधा लगाकर हरियाली का संदेश दिया गया तत्पश्चात न्योता भोज का कार्यक्रम कराया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक जन समुदाय का अमूल्य सहयोग प्रदान प्राप्त हुआ।