सर्व दुर्गा समिति कार्यकर्ताओं ने झुमका में विभिन्न सुविधा उपलब्ध कराएं जाने के संबंध में कोरिया कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन ।

बैकुंठपुर।कोरिया जिले के झुमका बांध में विभिन्न सुविधा को ले कर आज कोरिया कलेक्टर को सर्व दुर्गा समिति कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंप कर मांग की है आपको बता दे धार्मिक से जुड़े श्रद्धालुओं के लिए इकलौता झुमका हैं जहां लोग भगवान की मूर्तियों का विसर्जन करते है झुमका बांध में बने कुंड काफी पुराना होने के कारण जर्जर हो चुका है जिसकी मरमत,जीर्णोद्वार एवं सड़क निर्माण, विद्युत तारों की ऊँचाई बढ़ाने एवं पेड़ों की डालियों की छंटाई कराया जाना अति आवश्यक है जैसा कि हर वर्ष बैकुंठपुर शहर में दुर्गा पूजा एवं गणेशोत्सव का भव्य आयोजन बड़े धूमधाम एवं श्रद्धा के साथ किया जाता है पूजा उपरांत प्रतिमाओं का विसर्जन झुमका कुंड में विधि विधान से किया जाता है जहाँ हजारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होते हैं परंतु खेद की बात यह है कि सड़क की स्थिति जर्जर एवं संकरा है इसके साथ ही, मार्ग पर कई स्थानों पर विद्युत की तार भी लगी है जो अत्यधिक निचाई पर लटके हुए हैं, जिससे सुधार कर विद्युत तार को ऊंचाई भी करना बेहद जरुरी है दुर्गा प्रतिमाओं को ले जाने में अत्यंत कठिनाई होती है कई बार इन तारों के संपर्क में आने से करंट जैसी गंभीर दुर्घटनाएँ भी घट चुकी हैं जो जनसुरक्षा के लिए खतरा बन चुकी हैं साथ ही सड़क के दोनों ओर लगे पेड़ काफी पुराने होने के कारण डालियाँ विशाल काय रूप ले चुकी है जो सड़क पर नीचे तक फैली हुई हैं, जिससे मूर्ति ले जाने वाले वाहनों को अवरोध करती है ।