हरदोई में अनियंत्रित बस झोपड़ी में घुसी, चार की मौत,6 लोग घायल, स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा

हरदोई। माधौगंज थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में सवारी से भरी प्राइवेट बस सड़क किनारे चली गई। जोकि झोपड़ीनुमा घर में घुसी है। बताते है कि जब हादसा हुआ उस वक्त घर के सदस्यों के अलावा कुछ मेहमान भी आए हुए थे। वो भी हादसे के शिकार हुए है। जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हुई है जबकि आधा दर्जन लोग घायल हुए है। जिनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार बिलग्राम थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में सड़क किनारे एक झोपड़ीनुमा घर है। जिसमें सवारियों से भरी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर घुस गई। हादसे में चार लोग की मौत हुई है जबकि आधा दर्जन लोग घायल हुए है। घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। सीओ बिलग्राम समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है। जेसीबी से बस को हटाया गया और मलबा भी हटवाया जा रहा है। घायलों को उपचार के लिए पीएचसी माधौगंज में भर्ती कराया गया हैं।

बताते चलें कि अभी हाल ही में इसी रोड पर सड़क किनारे रह रहे लोगों पर डंपर पलट गया था। जिसमें एक ही परिवार के आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इसके वाबजूद कोई सावधानी नहीं बरती गई। जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें चार लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इस घटना से हादसे के शिकार लोगों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैं।

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि एक विक्रम बस हरदोई से चलकर बिलग्राम होते हुए माधौगंज आ रही थी। तभी शेखपुरा के पास ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया। बस मार्ग से 15 मीटर नीचे अंदर गांव में चली गई। जो एक घर में जाकर घुस गई। जिसमें चार लोगों की मौत हुई है, तीन लोग रिश्तेदारी में आए हुए थे। उन्होंने भी अपनी जान गंवाई है। तीन लोग घायल हुए है, जिनका इलाज कराया जा रहा है।