बर्खास्त सिपाही का आतंक, लगातार लोगों पर फर्जी मुकदमे लिखाने का आरोप

बरेली। अपने कर्मों के चलते बर्खास्त हुआ सिपाही अभी भी नहीं सुधरा है। लगातार इसकी शिकायत एसएसपी ऑफिस तक पहुंचती रहती हैं परंतु सिपाही पर कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही। आज एक पीड़ित ने ऑफिस ऑफिस पहुंचकर आरोपी सिपाही के खिलाफ गुंडाएक्ट की कार्यवाही करने तथा हिष्ट्रीशीट खोले जाने की मांग की है। थाना भमोरा क्षेत्र के गांव लंगुरा के रहने वाले ख्याली राम पुत्र प्रसादी लाल ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है कि उसके द्वारा उसकी पत्नी और उसकी पुत्री के साथ घटित हुई घटना का मुकदमा उसके गांव के ही रहने वाले बर्खास्त सिपाही सुरकेश शर्मा पुत्र देवेंद्र व उसके अन्य सहयोगियों के खिलाफ थाना भमौरा में धारा 147, 452, 376D, 354, 354B, 506, आईपीसी व 5 एल /6 पास्को एक्ट तथा 3(1) बी, 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट के तहत पंजीकृत कराया था , मुकदमे को लिखे हुए लगभग एम1 वर्ष बीत चुका है आरोपी बर्खास्त सिपाही सुरकेश शर्मा तथा अन्य मुकदमे के आरोपी समझौते का दबाव बना रहे हैं।समझौते के उद्देश्य से सुरकेश द्वारा उसपर 7 फर्जी मुकदमे दर्ज करा दिए हैं।श्यामलाल ने बताया कि गांव में सभी स्वर्ण जाति के हैं वह अकेला धोबी जाति का है, लगातार उसे जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सुरकेश शर्मा द्वारा गालियां दी जाती है।ख्यालीराम ने बताया कि सुरकेश शर्मा के खिलाफ लूट इरादाकत्ल धोखाधड़ी रंगदारी,मारपीट आदि के बरेली तथा उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों में भी 17 मुकदमें दर्ज है। ख्यालीराम ने सुरकेश के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई करने तथा उसकी हिस्ट्रीशीट खोले जाने की मांग की है।