पीलीभीत में गन्ने के खेत में गौवध कर अवशेष फेकने वाले तीन शातिर आरोपियों को कोतवाली पूरनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार,गौवध अधिनियम और गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत की गई कार्रवाई।

गन्ने के खेत में गौवध कर अवशेष फेकने वाले तीन शातिर आरोपियों को कोतवाली पूरनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार,गौवध अधिनियम और गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत की गई कार्रवाई।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत की कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के ग्राम सिमरिया तालुके महाराज के एक गन्ने के खेत में गोवध कर उसके अवशेष फेकने के मामले में मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार घटना का खुलासा किया गया है। कोतवाली पूरनपुर पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे एवं अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया के दिशा निर्देशन में गौवध जैसे अपराध रोकने तथा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर राशिद पुत्र मोहम्मद यूनुस निवासी मोहल्ला भूरे खां थाना कोतवाली पीलीभीत, जावर पुत्र इरफान और दिलशाद पुत्र नसीर अहमद निवासी ग्राम शेरपुर कलां थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत को गौवध करने वाले उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया है।आरोपियों के खिलाफ 3/5/8 सीएस एक्ट तथा गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की गई है,आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली पूरनपुर प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा,निरीक्षक अपराध हरीपाल सिंह, उप निरीक्षक आकाश तेवतिया,उप निरीक्षक मोहित, हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह,कांस्टेबल कुमित कुमार,महिला कांस्टेबल शालू रानी शामिल रही है।