हरदोई पुलिस ने मुठभेड़ में चार गौकशों को किया गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली, तीन आरोपी हुए फरार

हरदोई। टड़ियावां पुलिस ने चार गौकशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। जिसमें दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है। विगत 3 जुलाई को चोरी हुए दो गौवंशों के अवशेष 5 जुलाई को गन्ने के खेत में पड़े मिले थे। इसके बाद वहां पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। इसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार टड़ियावां थाना क्षेत्र के अयारी निवासी श्याम कुमार के दो बैल ट्यूबवेल पर बंधे थे। जिनको 3 जुलाई को किसी ने चोरी कर लिया और 5 जुलाई को उनके अवशेष गन्ने के खेत में पड़े मिले। इन दो दिनों के बीच में पुलिस की लापरवाही साफ देखने को मिली। जब गौवंशों के अवशेष ग्रामीणों ने पड़े देखे तो उन्होंने पुलिस के सामने हंगामा करना शुरू कर दिया। फिर क्या था एएसपी पश्चिमी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। घटना के जल्द खुलासे के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए। इसके खुलासे के लिए पुलिस की 5 टीमों को लगाया गया था।

पुलिस के प्रेस नोट के मुताबिक आरोपियों की धरपकड़ के लिए 6 जुलाई की रात में टड़ियावां पुलिस, स्वाट, सर्विलांस एसओजी टीम हर्रई पुल की ओर जा रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि गोकशी का कार्य करने वाले कुछ संदिग्ध व्यक्ति अलीशाबाद ईदगाह के पास मौजूद है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया। इस पर आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने टड़ियावां थाने के चार आरोपियों गोपामऊ निवासी मोहम्मद उर्फ मोहम्मद अहमद, सिद्दीक व भैंसरी निवासी अजय और नन्हे को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो आरोपियों मोहम्मद उर्फ मोहम्मद अहमद और सिद्दीक के पैर में गोली लगी है। साथ ही तीन आरोपी घेराबंदी के बीच से मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो तमंचे 315 बोर मय चार खोखा व दो जिंदा कारतूस, दो मांस काटने वाला चाकू, दो लकड़ी काटने के ठेहा, 4 बोरी प्लास्टिक, 40 काली पानी पैकिंग, एक बांका, एक रस्सी को बरामद किया है। शातिर आरोपियों ने भी चार फायर किए। जिसमें तीन पुलिसकर्मी थाने के प्रभारी अशोक कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल विनय यादव व कांस्टेबल शेष यादव घायल हुए हैं।