वोकेशनल टीचर्स के आंदोलन का आज 13वा दिन, 24 जून से लगातार आंदोलनरत है वोकेशनल टीचर्स*

वोकेशनल टीचर्स के न्याय आंदोलन का आज 13वां दिन है, यह आंदोलन 24 जून से लगातार चल रहा है, आज धरना स्थल पर जिला अम्बाला ओर फरीदाबाद जिलों ने संभाली धरने की कमान*

*अम्बाला जिले के जिला प्रधान अंकुल शर्मा और फरीदाबाद जिले के जिला प्रधान महावीर सिंह के नेतृत्व में धरना स्थल पर पहुंची टीम*

*आज फिर वोकेशनल टीचर्स में भारी रोष देखने को मिला। वोकेशनल टीचर्स ने काफी देर तक नारे बाजी की और अपने साथ हो रहे अन्याय के बारे में अवगत करवाया साथ ही हरियाणा सरकार और शिक्षा विभाग से वोकेशनल टीचर्स की मांगे पूरी करने की गुहार लगाई, वोकेशनल टीचर्स अपनी हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद में डिप्लॉयमेंट, सैलरी बढ़ोतरी व सर्विस बाय लॉज 2013 में शामिल करके नियमित करने , कैशलैस मेडिकल सुविधा देने की मांगो को लेकर 24 जून से लगातार आंदोलन पर हैं वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन के राज्य प्रधान अनूप ढिल्लों ने बताया कि हम लगातार इतने दिनो से अपनी मांगो को लेकर रोष प्रदर्शन कर रहे अपने साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ लड़ रहे हैं विभाग के अधिकारी भी और हरियाणा सरकार के अधिकारी भी हमारी मांगो को जायज मान रहे हैं मगर आज तक एक भी मांग पर सहमति नहीं बन पाई है। वोकेशनल टीचर्स जल्द ही फिर से न्याय महाआंदोलन की घोषणा कर सकते हैं इस दौरान पूरे हरियाणा के वोकेशनल टीचर्स सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। नायब सरकार को वोकेशनल टीचर्स के साथ न्याय करना चाहिए। अब वोकेशनल टीचर्स बड़ा प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं बहुत जल्द वोकेशनल टीचर्स पंचकुला में डेरा डाल लेंगे।।