एएसपी सिटी राहुल मिठास ने दी ऑपरेशन जागृति की जानकारी 

एएसपी सिटी राहुल मिठास ने दी ऑपरेशन जागृति की जानकारी

मैनपुरी ऑपरेशन जागृति फेस 2 के तहत एएसपी सिटी राहुल मिठास के नेतृत्व में नगर के खरगजीत नगर मोहल्ले के सी आर बी स्कूल में महिलाओं व बालिकाओ को जागरूक किया गया
आपरेशन जागृति फेस 2 के तहत एएसपी सिटी राहुल मिठास के नेतृत्व में खरगजीत नगर में सी आर वी स्कूल मैं महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया एएसपी ने कहा की महिलाएं मुकदमा के षड्यंत्रों की शिकार न बने परिवार में संवादहीनता के कारण नाबालिक बालिकाओं में प्रेम प्रसंग के मामले सामने आ रहे ऐसी बालिकाओं की काउंसलिंग की जाए इस दौरान उन्होंने स्वावलंबन व उनके प्रति होने वाले अपराधों की जानकारी दी इस मौके पर चौकी इंचार्ज अमित सिंह कशिश धामा,राखी, जितेंद्र आदि मौजूद थे