हरदोई में प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिलने से मचा हड़कंप, ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए किया हंगामा, दो दिन पहले चोरी हुए थे पशु

हरदोई। टड़ियावां थाना क्षेत्र में सिर कटे दो गौपशुओं के शव मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों ने प्रदर्शन कर मामले में कार्रवाई की मांग की है। जहां प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ दावा कर कह रहे हैं, कि किसी भी कीमत पर गौ हत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी,वही जिम्मेदार अधिकारियों की शिथिलता से गौ-पशुओं की हत्या में इजाफा हो रहा है। हरदोई जिले में गौतस्कर लगातार सरकार के इस दावे को झूठा साबित कर गौतस्करी और गोकशी में बढ़ोत्तरी कर रहे हैं। टड़ियावां थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रमदानकुई गांव के पास मिले सर कटे दो गोपशुओं के अवशेषों ने क्षेत्रीय पुलिस के सारे दावों की पोल खोल दी है।

जानकारी के अनुसार टड़ियावां थाना क्षेत्र के अयारी गांव निवासी श्यामा कुमार पुत्र रामनरेश रमदानकुई गांव के बाहर अलीनगर संपर्क मार्ग के किनारे अपने खेतों में घर बनाकर परिवार सहित रहता है। उसने बताया बीते दिन बुधवार की रात में तेज बारिश के बीच चोर उसके दो बैल चोरी कर ले गए। पीड़ित को चोरी की जानकारी गुरुवार की सुबह हुई। उसने इसकी जानकारी आसपास के ग्रामीणों को दी। इस पर ग्रामीण गौवंशों की तलाश में लग गए थे। वहीं शुक्रवार की सुबह गांव के पास ही सड़क किनारे रमदानकुई निवासी भोजराज कश्यप के गन्ने के खेत में गोपशुओं के कुछ अवशेष पड़े मिले। वही उसके कुछ दूरी पर ही नाले के किनारे दोनों पशुओं के सिर कटे हुए भी बरामद हुए। पीड़ित ने अवशेषों के पास पड़ी रस्सी से अपने बैलों की पहचान की। घटना की सूचना पर पहुंची टड़ियावां पुलिस को देखकर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कुछ दिन पूर्व भी गांव में कई भैंस चोरी हुई थी। जिनका आज तक कोई सुराग नही लगा। ग्रामीणों ने इससे पहले भी कई इस तरह की घटनाएं होने की आशंका जताते हुए कड़ी कार्रवाई का की मांग की है। वही सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह, सीओ हरपालपुर रवि प्रकाश सिंह, एसओजी टीम प्रभारी बृजेश मिश्रा, बेनीगंज थाना प्रभारी संजय त्यागी आदि ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर शांत कराया। फॉरेंसिक टीम साक्ष्य एकत्रित कर अवशेषों को परीक्षण के लिए साथ ले गई है। एएसपी पश्चिमी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले के खुलासे के लिए पांच टीमें गठित की गई है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।