पीलीभीत जनपद के सभी थानों में नए कानून लागू होने पर जनमानस को जागरूक करने के लिए आयोजन कर किए गए जागरूकता अभियान कार्यक्रम,कोतवाली बीसलपुर,जहानाबाद,थाना अमरिया,न्यूरिया में भी किए गए जागरूक

पीलीभीत जनपद के सभी थानों में नए कानून लागू होने पर जनमानस को जागरूक करने के लिए किए गए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

कोतवाली बीसलपुर, जहानाबाद,थाना अमरिया,न्यूरिया में भी किए गए जागरूकता कार्यक्रम।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत जनपद में आज पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के द्वारा भारत में नए कानून लागू होने पर जनमानस को जागरूक करने के लिए तथा लागू नए कानून की धाराओं का प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से पुलिस लाइन परिसर के सभागार में अधिवक्ताओं,वरिष्ठ सम्मानित नागरिकों तथा वरिष्ठ पत्रकारों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया है।गोष्टी के दौरान पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने फिल्म गंगाजल के एक भाग को दिखाकर पुलिस और समाज को आपस में समन्वय होने की बात समझाई है।पुलिस अधीक्षक ने कहा है लागू नए कानून से पीड़ित को जल्दी न्याय मिलेगा तथा जनमानस को काफी राहत होगी।गोष्ठी में उपस्थित एडीएम रितु पुनिया ने कहा है परंपराओं से ही नए कानून बनते हैं।जितनी जल्दी इन नए कानून को जनमानस अपने जीवन में ग्रहण कर लेगा उतना ही उसका जीवन सफल होगा।अधिकारियों ने कहा है लागू नए कानून में अगर किसी नाबालिक बालिका का सामूहिक बलात्कार होता है तो उसे मृत्युदंड देने का प्रावधान किया गया है।आपको बताते चलें आज से ब्रिटिश जमाने से लागू कानूनों से जनमानस को मुक्ति मिल गई है अब सीआरपीसी की जगह आज से तीन नए कानून लागू हो गए हैं।आज से नई धाराओं के तहत दर्ज एफआईआर दर्ज की जाएगी।अब भारतीय न्याय सहिंता 2023 भारतीय नागरिक सुरक्षा 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 हुए लागू हो गया है।आज से भारतीय दंड संहिता सीआरपीसी 154 के बजाए भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिंता 173 के तहत एफ़आईआर दर्ज होंगी।पीलीभीत जनपद के सभी थानों में लागू हुए कानून की धाराओं के बारे में जनमानस के गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक कर जानकारियां दी गई है। पीलीभीत जनपद के थाना जहानाबाद में उप जिलाधिकारी सदर देवेंद्र सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा के द्वारा बैठक का आयोजन कर लागू नए कानून के बारे में जानकारी दी गई है।इसके अलावा थाना न्यूरिया,बीसलपुर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल तथा का प्रतीक दहिया के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लागू किए गए कानून के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है।पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया,एडीएम रितु पुनिया,सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी सहित पुलिसकर्मी, अधिवक्ता, वरिष्ठ पत्रकार बंधू,स्कूल की छात्र-छात्राएं उपस्थिति रही हैं।