राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) टेटवाल व सांसद नागर ने विभिन्न स्थानों पर किया वृक्षारोपण

राजगढ़/सारंगपुर-प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग गौतम टेटवाल व सांसद रोडमल नागर ने विकासखंड सारंगपुर के भ्याना, भूमका एवं संडावता क्षेत्रों का भ्रमण कर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण भी किया।
उन्होंने सभी उपस्थित नागरिकों को गायों की सुरक्षा के साथ पालन करने का संकल्प दिलाया एवं लावारिस गायों को गौशाला भेजने के लिए प्रेरित किया। कृषि कार्य में उपयोग आने वाले ड्रोन से फसलों में कीटनाशक छिड़काव करने का भी अवलोकन किया।इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सारंगपुर संजय उपाध्याय, जनपद अध्यक्ष देवनारायण नागर, भाजपा नेता निलेश वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष घनश्याम नागर, भाजपा वरिष्ठ नेता निर्मल जैन, मंडल अध्यक्ष सतीश बेस, भाजपा जिला मंत्री जगदीश नागर, कैलाश नागर , सरपंच दुर्गाप्रकाश नागर, फूलसिंह वर्मा, बाबूलाल गुर्जर, संडावता महामंत्री सिद्धनाथ वर्मा, धर्मेंद्र गुप्ता पूर्व सरपंच भ्याना, देवकरण नागर ,कैलाश टेलर, श्याम राजपूत ,मनोज राठौर ,मुकेश राठौर, कमल तोमर, रामबाबू आर्य, रामविलास राठौर, दिलीप नागर, भागीरथ नागर, देवीलाल कुशवाह, ओम नागर, मुकेश मालवीय, पवन नागर, सुनील नागर ,धीरज तोमर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं नागरिकगण मौजूद रहे।