हरदोई में ग्राहक बुलाने को लेकर भिड़े दो दुकानदार, मारपीट के बाद एक युवक ने किया पथराव, पुलिस जांच में जुटी

हरदोई। पाली कस्बे के मुख्य बाजार में बृहस्पतिवार को ग्राहक बुलाने को लेकर दो दुकानदार आपस में भिड़ गए, दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और पथराव भी हुआ। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। एक पक्ष ने तमंचा दिखाने का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार पाली कस्बे की मुख्य बाजार में प्रदीप गुप्ता दीपू की कपड़े की दुकान है और पास में ही महमूद की भी दुकान है। बृहस्पतिवार को ग्राहक बुलाने को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई तथा महमूद पक्ष से एक युवक ने पथराव भी किया है। मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रदीप गुप्ता दीपू ने मामले को लेकर थाने में तहरीर दी है जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। हालांकि इस तरह से व्यापारियों में हुई मारपीट चर्चा का विषय बनी हैं।