विद्युत करेंट की चपेट में आने से छात्र व भैंस की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

संकिसा।मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव विरायमपुर निवासी मुकेश यादव के 17 वर्षीय पुत्र रोहित यादव की घर के सामने से निकली हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई।रोहित पिलखना स्थित एम बी आर इंटर कॉलेज में कक्षा 12 का छात्र था।बुधवार दोपहर बाद तीन बजे गांव विरायमपुर निवासी मुकेश यादव का पुत्र रोहित यादव अपने घर के सामने ढाक के पेड़ के नीचे बंधी भैंस को खोलने के लिए गया था,जैसे ही उसने भैंस की सांकर पकड़ी वैसे ही वह करेंट की चपेट में आ गया।उसी समय भैंस की भी करेंट से मौत हो गई।विरायमपुर निवासी नलकूप कनेक्शन धारक सूरज सिंह यादव ने बताया कि मेरे नलकूप पर जो 11000 की लाइन आई है वह पेड़ की टहनियों पर रखे है।जिसके बारे में मैं कई बार लाइन मेन से कह चुका हूंँ पर पूरी लाइन इतनी ढीली है कि वह जमीन से मात्र दस फुट ऊंची है।जिसकी वजह से ढाक के पूरे पेड़ में करेंट प्रवाहित हो रहा था।पेड़ की डाल भी जल गई।छात्र रोहित यादव को स्वजन आनन-फानन में नर्सिंग होम ले गए।जहां चिकित्सक ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।स्वजन उसका शव घर ले आए।परिजन विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगा रहें हैं।घटना की सूचना पर मेरापुर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह,अचरा चौकी प्रभारी व राजस्व निरीक्षक ने जांच पड़ताल की।गुरुवार सुबह पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक छात्र अपने तीन भाइयों पियूष,मधुर से बड़ा था।घटना स्थल पर मृतक की मां मीरा देवी,बहन सोनम,सोनी का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि फौती सूचना पर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है।