मच्छरों के प्रकोप से लोग परेशान नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने नगर पालिका  प्रशासन का ध्यान आकर्षण करवाते हुए की है मांग 

बैकुंठपुर। नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर क्षेत्र में मच्छरों के प्रकोप से लोग त्रस्त हैं वहीं, नगर पालिका प्रशासन ने अब तक ना ही फॉगिंग करवाए हैं ना दवा का छिड़काव, मच्छरों के लार्वा को मारने के लिए नगर पालिका इसका छिड़काव शहरी क्षेत्र के 20 वार्डों में अभी शुरू नहीं किया गया है लेकिन, मच्छर के चलते विभिन्न बीमारियां फैलती हैं कुछ साल पहलेआसपास के नगर पालिका क्षेत्र में मच्छर के प्रकोप से महामारी फैली हुई थी जिसमें कई प्रकार की बीमारी उत्पन्न हो गए थे जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है मच्छर के काटने से मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू और जापानी इंसेफेलाइटिस जैसी कई बीमारियों के वाहक हैं इसमें मस्तिष्क ज्वर सहित कई बीमारियां हैं

मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव के लिए क्या सावधानियां बरती जा सकती हैं?

जितना हो सके अपने हाथ और पैर ढक कर रखें मच्छरों को अपने शरीर में आसानी से प्रवेश न करने दें खून चूसने वाला यह जानवर इतना खतरनाक है कि इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता इसलिए, लंबी पैंट और शर्ट पहनना बेहतर है और खतरनाक मच्छरों के काटने से बचना चाहिए शाम होते ही मच्छरों से लोग परेशान होने लगते हैं स्थिति यह हो गई है कि दिन में भी आम नागरिक मच्छररोधी अगरबत्ती के सहारे रहने को मजबूर हो रहे हैं मच्छरों से कब तक क्षेत्र के लोगों को निजात मिलेगा खुले पड़े हैं अधिकांश नाले शहरी क्षेत्र के अधिकांश नालों को नहीं ढका जा सका है मच्छरों का प्रकोप बढ़ने के पीछे यह भी एक बड़ा कारण है वहीं, इससे संक्रामक बीमारियों के पनपने का भय बना रहता है।नगर पालिका ने सिर्फ वीआईपी आवासों के पास ही नालियों को ढकने का इंतजाम किया है वैसे ही खुले होकर हादसों को भी दावत दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर बारिश के बाद से शहर में कई जगह पानी भरने सै बीमारियां फैलने की आशंका है इसे नगर पालिका प्रशासन नजरअंदाज कर रही हैं कॉलोनी व वार्डों में पानी भरा है पानी ज्यादा दिन तक जाम रहने पर मच्छर व मक्खी पनपेंगे फिर मलेरिया, डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा होगा इसी को ध्यान में रखते हुए नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने लोगों को जागरूक रहने की सलाह दी है। इसके अलावा डेंगू की आशंका होने पर निशुल्क टेलीफोन नंबर 104 आरोग्य सेवा एवं स्वास्थ्य परामर्श केंद्र नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें बुखार आने पर डॉक्टर से बिना जांच कराएं अपनी मर्जी से दवा न खाऐ

नगर पालिका नालियों की सफाई के साथ कचरे का निपटान ताकि बीमारी बनाने वाले कारणों को खत्म कर सकें।

आप सभी अपने घरों में रखे गमले में पानी एकत्र न हो, कूलर में पानी जमा न हो, घरों के आसपास सफाई रखने जागरूक रहे वार्डों में पानी टंकियों, आवासीय भवनों के परिसर में उगे खरपतवार, झाड़ियों,की साफ-सफाई करते रहे नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने जल्द से जल्द सभी वार्डों में पैराथम दवा का छिड़काव करवाने के साथ ही नालियों में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव इसके साथ ही गली और मोहल्लों में फॉगिंग कराई जाय नगर पालिका परिषद से मांग की है ? कई वार्डों की स्ट्रीट लाइट खराब पडे है ? कब होगा नगरपालिका परिषद की बैठक ?