पीलीभीत नगर पालिका के अवर अभियंता ने मांगा स्पष्टीकरण,नाला निर्माण की गुणवत्ता में कोताही बर्दाश्त नहीं : डॉ आस्था अग्रवाल

पालिका के अवर अभियंता ने मांगा स्पष्टीकरण,नाला निर्माण की गुणवत्ता में कोताही बर्दाश्त नहीं : डॉ आस्था अग्रवाल

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत।बुधवार को शहर में हुई मूसलाधार बारिश के बाद ओवर ब्रिज के पास ढह गए नाले को देखने के लिए पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल मौके पर पहुंची।वहां उन्होंने सख्त नाराजगी जताई और पालिका की अवर अभियंता को ठेकेदार से स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि वैसे तो नाला अभी निर्माणधीन है,ठेकेदार को पालिका की ओर से अभी किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं किया गया है।निर्माण होने के बाद टेक्निकल इंजीनियर और अधिकारियों के निरीक्षण के पश्चात ही भुगतान होता है,लेकिन बारिश में नाले की दीवार गिरना गुणवत्ता पर सवाल उठता है।ऐसी स्थिति में उन्होंने पालिका की अवर अभियंता से ठेकेदार फार्म से लिखित स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश दिए हैं।