हरदोई में तालाब की झाड़ियों में फंसा मिला युवक का शव, दो दिन पुराना बताया जा रहा, हत्या कर फेंके जाने की आशंका

हरदोई। मल्लावां क्षेत्र में सड़क के किनारे तालाब की झाड़ियों से एक युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि शव दो दिन पुराना है। जिसकी तालाब में डूबने से मौत हुई और शव झाड़ियों में आकर फंस गया, जबकि लोगों के बीच हत्या करने के बाद शव को झाड़ियों में फेंके जाने की अटकलें लगाई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है। फिलहाल शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।

बताया गया कि माधौगंज पुलिस को बुधवार की सुबह पता चला कि दौलतयार पुर के पास सड़क के किनारे तालाब की झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। वहां पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर आस-पड़ोस वालों से पूछताछ की। 25 से 26 साल के उस युवक ने लाल शर्ट और केसरिया टी-शर्ट,मटमैली पैंट और कत्थई कच्छा पहन रखा था। देखने से शव दो दिन पुराना लग रहा था। लोगों के बीच इस तरह की अटकलें लगाई जा रही है कि युवक को कहीं बाहर से बुला कर उसकी हत्या की गई और शव झाड़ियों में फेंक दिया गया, वहीं पुलिस का कहना है कि तालाब में डूबने से मौत हुई होगी और उतराता हुआ शव झाड़ियों में फंस गया,लेकिन फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है, जबकि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय भिजवा दिया है और जांच में जुटी हैं। सीओ बिलग्राम सुनील कुमार शर्मा ने मौके पर पहुंचकर मामले में जांच पड़ताल की है और पुलिस को निर्देश दिए हैं।