बिजली गिरने से किशोर समेत दो की मौत, तीन घायल; परिजनों में मचा कोहराम

पीलीभीत। पीलीभीत में अचानक बदले मौसम के बाद मंगलवार सुबह से आसमान पर काले बादलों के बीच मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। इससे किसानों को तो राहत मिली, लेकिन बिजली गिरने से दो परिवारों पर दूख टूट पड़ा। बिजली गिरने एक घटना सुनगढ़ी क्षेत्र के गांव खजुराह में हुई। यहां गांव के युवकों के साथ फसल देखने खेत पर गया किशोर अर्जुन (17) पुत्र खूबचंद की बिजली गिरने से मौत हो गई। जबकि इसी गांव के तीन अन्य युवक भी बिजली की चपेट में आकर घायल हो गए। आबादी के निकट हुई घटना से गांव में अफरातफरी मच गई। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सदर एसडीएम देवेन्द्र सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति को परखा। वहीं दूसरी घटना पूरनपुर के घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव मटहैना कालोनी नंबर में हुई। गांव के रहने वाले सरवन (50) पर अन्य मजदूरों के साथ खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। अचानक बिजली गिरने से मजदूर की मौके पर मौत हो गई।