हरदोई में दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल, जमीन कब्जाने को लेकर हुआ विवाद, पुलिस जांच में जुटी

हरदोई। मल्लावां थाना क्षेत्र के बेरिया नजीरपुर में मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक वीडियो बनाता हुआ दिख रहा है। इसके बाद एक युवती आती है फिर गाली गलौज के बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगती है। इस दौरान तरफ से लाठी-डंडे चलते है। जिसमें दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए है। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार मल्लावां थाना क्षेत्र के बेरिया नजीरपुर में तालाब के पास जमीन कब्जाने को लेकर रविन्द्र और गुल्ले सिंह में विवाद चल रहा था। जिसमें राहुल सिंह गाली-गलौज का वीडियो बनाने लगा। इस बात पर एक युवती बाहर निकली और मोबाइल छीनने लगी। जिसको लेकर दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे। आरोप है कि राहुल सिंह,कुबेर सिंह,अंकित सिंह, गुल्ले सिंह,विक्रम सिंह समेत आदि लोगों ने रविन्द्र के परिवार पर हमला बोल दिया। जिसमें रविन्द्र सिंह उनकी पुत्री मोहिनी देवी,रानी सिंह व पत्नी कमला देवी और गुड्डू सिंह घायल हो गए। मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट होती हुई दिख रही है। हालांकि रविंद्र की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मल्लावां में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि जमीन की कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में पुरानी रंजिश चल रही थी। जिसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। पुलिस वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी हैं।