हरदोई में डेढ़ माह बीतने के बाद पुलिस ने हत्यारोपियों को नहीं किया गिरफ्तार, दर- दर भटक रहा पिता,आरोपियों के हौसले बुलंद, सुलह न करने पर जान से मारने की दे रहे धमकी

हरदोई। देहात कोतवाली क्षेत्र के अटवां असिगांव में दबंगों की मारपीट में एक युवक की मौत हो गई थी। जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को जेल भेज दिया था, जबकि घटना में शामिल 6 अन्य आरोपी फरार है। जो सुलह न करने पर मृतक के पिता को जान से मारने की धमकी दे रहे है। पुलिस के कार्रवाई न करने से दबंगों के हौसले बुलंद है। आरोपियों पर पहले से दो मुकदमे चौकी में आग लगाने और पुलिस पर हमला करने के दर्ज हैं।

जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली क्षेत्र के अटवा असिगांव में 8 मई 2024 को मारपीट की घटना हुई थी। जिसमें इदरीश गाज़ी के पुत्र नदीम गाजी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों प्रमोद व आकाश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि घटना में शामिल 6 अन्य आरोपी सुधीर,मनोज,सचान, कृष्णा, अवधेश व दीपक सिंह फरार है। जिनको पुलिस गिरफ्तार करने में असमर्थ है लेकिन मृतक के पिता इदरीश गाज़ी को आरोपी खुलेआम धमकी दे रहे है। उनका कहना है कि सुलह कर लीजिए नहीं तो तुमको जान से मार देंगे। आरोप है कि उन पर हरदोई के राजनेताओं का हाथ है इसलिए पुलिस उनकी गिरफ्तारी नहीं कर रही है। दबंग आरोपी पुलिस पर हमले के साथ चौकी को फूंकने का प्रयास कर चुके है। जिन पर कोतवाली देहात में दो मुकदमे दर्ज हैं। पीड़ित ने कई बार एसपी हरदोई से मुलाकात कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की लेकिन पुलिस के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। इसके बाद पीड़ित ने आईजी लखनऊ जोन से मुलाकात की। उन्होंने पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे परेशान पीड़ित ने कहा कि अगर पुलिस ने 28 जून तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की तो वह मुख्यमंत्री से मिलकर मामले की शिकायत करेगा।