हरदोई रोडवेज वर्कशॉप में भीषण आग से मचा हड़कंप, दमकल की तत्परता से टली बड़ी दुर्घटना, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

हरदोई। जिले के रोडवेज वर्कशॉप परिसर में देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वहां रखे यूरिया से भरे प्लास्टिक के ड्रमों में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें और धुएं का गुबार उठता देख आसपास मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग को अवगत कराया गया, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बताया जा रहा है कि आग देर रात लगी, जिस समय वर्कशॉप में सीमित संख्या में कर्मचारी मौजूद थे। आग तेजी से फैल सकती थी, क्योंकि प्लास्टिक के ड्रमों में भरा यूरिया और अन्य ज्वलनशील सामग्री पास ही रखी हुई थी। हालांकि दमकलकर्मियों की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई के चलते आग को आसपास के हिस्सों में फैलने से रोक लिया गया। काफी प्रयासों के बाद स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में लाई जा सकी।
घटना की सूचना पर कोतवाली देहात पुलिस भी मौके पर पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था संभाली। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र को घेरकर किसी भी तरह की अनहोनी से बचाव के इंतजाम किए। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और न ही कोई कर्मचारी घायल हुआ।
हालांकि आग से कुछ सामग्री के जलने की आशंका जताई जा रही है, जिससे रोडवेज प्रशासन को आर्थिक नुकसान हुआ है। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग लगने के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट या किसी रासायनिक प्रतिक्रिया की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है।
पुलिस और रोडवेज प्रशासन ने संयुक्त रूप से मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही आग लगने के वास्तविक कारणों और जिम्मेदारियों का पता चल सकेगा। घटना के बाद वर्कशॉप परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और अग्निशमन उपायों की समीक्षा की जा रही है।