पीलीभीत नगर पालिका परिषद क्षेत्र में सभी सड़कें एवं नाले निर्माण कार्य भ्रष्टाचार मुक्त और बेहतर क्वालिटी के होंगे, नगर वासी किसी के बहकावे में ना आए, समस्या होने पर नगर पालिका से संपर्क करे

पीलीभीत नगर पालिका परिषद क्षेत्र में सभी सड़कें एवं नाले निर्माण कार्य भ्रष्टाचार मुक्त और बेहतर क्वालिटी के होंगे, नगर वासी किसी के बहकावे में ना आए, समस्या होने पर नगर पालिका से संपर्क करें ? पालिका अध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत नगर पालिका परिषद क्षेत्र में कराए जा रहे सड़क और नाले निर्माण कार्य के संबंध में पालिका अध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल ने मीडिया को अवगत कराते हुए कहा है की बरसात से पहले सभी निर्माण कार्यों को पूर्ण कराए जाने के लिए पूरे प्रयास किया जा रहे हैं, सभी निर्माण कार्यों का मेरे द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।सभी निर्माण कार्य भ्रष्टाचार मुक्त और बेहतर क्वालिटी से होंगे,इसके लिए सभी ठेकेदारों को शख्त हिदायत दी गई है। गलत निर्माण कार्य होने पर भुगतान नहीं किया जाएगा,नगर वासी किसी बहकावे में ना आए,अगर निर्माण कार्य से संबंधित किसी भी नगर वासी को कोई भी शिकायत हो वह पीलीभीत नगर पालिका परिषद के कार्यालय में आकर अपनी शिकायत दें।आपको बता दें पीलीभीत नगर पालिका परिषद के सभासदों के द्वारा जिलाधिकारी पीलीभीत से शिकायत भी की गई थी कुछ लोगों ने सड़क को खोद कर नगर वासियों को गुमराह करते हुए पीलीभीत नगर पालिका परिषद पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे जो की अनैतिक थे गलत थे।पीलीभीत नगर पालिका परिषद के सभासदों के द्वारा डीएम को दिए गए शिकायत पत्र में ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग भी की गई थी।