बिरला ने किया जिला क्षयरोग केंद्र पर  आम जनमानस व टीबी मरीजों को पीने के पानी की व्यवस्था

रायबरेली।जिला चिकित्सालय परिसर के अंतर्गत जिला क्षयरोग केंद्र आरओ वाटर कूलर प्लांट लगाया गया मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली डॉ वीरेंद्र सिंह ने इस करके सराहना की आज के समाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम (सी. यस. आर. के अंतर्गत आज जिला अस्पताल परिसर में सामुदायिक प्याऊ का लोकार्पण संयुक्त रूप से बिरला कार्पोरेशन लिमिटेड, रायबरेली के यूनिट हेड श्री बिपल्ब बोस, जिला क्षय रोग अधिकारी श्री अनुपम सिंह एवं उप जिला क्षय रोग अधिकारी श्री सम्स रिजवान ?द्वारा किया गया यूनिट हेड विप्लव बोस ने कहा मरीज के हित में मेरे द्वारा जो भी बन सकेगा मैं समय समय पर सहयोगी रहूंगा कार्यक्रम में जिला क्षय रोग विभाग के सभी कर्मचारी सहित बिरला कार्पोरेशन लिमिटेड रायबरेली के एचआर हेड राघवेन्द्र सिंह बैस, सी एस आर प्रबंधक शिव गोविंद सिंह,करुणा शंकर मिश्र, प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश क्षयरोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ यूनियन, डीपीसी अभय मिश्रा, विक्रांत, प्रभारी टीबी कर्मचारी यूनियन विकास बाजपेई,ऋषिकेश त्रिपाठी, राजीव सिंह मनीष श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित रहे।