पल्स पोलियो अभियान का समारोह पूर्वक शुभारंभ 

सारंगपुर में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री
गौतम टेटवाल, ब्यावरा में राज्य मंत्री (स्वतंत्र
प्रभार) श्री नारायण सिंह पंवार एवं जिला
अस्पताल में कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने
बच्चों को पिलाई पोलियो निरोधी दवा जिले में पल्स पोलियो निरोधी दवा 0 से 5 साल के बच्चों को पिलाई ।-पोलियो सुरक्षा चक्र बनाए रखने के लिए खास अभियान की शुरूआत की गई है। इसके तहत 23 जून से 25 जून तक दो बूंद जिदंगी की पिलाई जाएगी। जिले भर में पोलियो अभियान का समारोह पूर्वक शुभारंभ किया गया। ब्यावरा ब्लाक में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्?याण एवं मत्?स्?य विकास विभाग श्री नारायण सिंह पंवार ने सिविल अस्पताल में पंहुचकर बच्चों को दवा पिलाई। वहीं सारंगपुर ब्लॉक में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल ने भी अस्पताल में बच्चों को दवा पिलाई और सभी आमजनों से अपील की कि वह 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो से बचाने के लिए दो बूंद जिदंगी की पिलाकर सुरक्षा चक्र को मजबूत बनाएं।जिला अस्पताल में कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने अभियान का शुभारंभ करते हुए नवजात बच्चों को पोलियो निरोधी खुराक पिलाई। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी श्री एलपी भकोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय अभियान में 2 लाख 23 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए जिले में कुल 1654 बूथ बनाए गए हैं। इनमें बी टाईप के 1149 और सी टाईप के 505 बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर 3451 वैक्सीनेटरों को लगाया गया है। इनके पर्यवेक्षण के लिए 193 सुपरवाईजर की ड्यूटी लगाई गई है। इनके अलावा जिले के दूरस्थ क्षेत्र, ईंट भट्टे, क्रेशर मशीन, मेला बजार, बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन धार्मिक स्थलों एवं अस्थाई परिवारों आदि को चिन्हित करते हुए वहां के बच्चों को मौके पर ही दवा पिलाने के लिए 58 मोबाईल टीमें बनाई गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण वाडिया ने बताया कि तीन दिवसीय अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की सहायता हेतु कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां दूरभाष क्रमांक 7470820887 पर संपर्क कर सकते हैं।इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. नितिन पटेल, डॉ. आर.एस. परिहार, सीबीएमओ डॉ. शेख जलालुद्वीन, सीबीएमओ डॉ. आरके अहिरवार, सीबीएमओ डॉ. डी. बड़ोदिया, सीबीएमओ डॉ. एस.के. मित्तल, डीपीएम श्री महेश साहू, बीपीएम श्री जगदीश दांगी, बीपीएम श्री निर्मल लववंशी, बीपीएम श्री रवि पिपलोटिया आदि मौजूद थे।