अफीम स्मैक तस्करों के आडियो वायरल पत्रकार को मिली धमकी/

अफीम स्मैक तस्करों के आडियो वायरल पत्रकार को मिली धमकी/

बरेली। अफीम स्मैक तस्करों का माल खरीदने बेचने से संबंधित आपसी बातचीत के आडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहे । आडियो वायरल होने से तस्करों में खलबली मच गई। वायरल आडियो को एक स्थानीय पत्रकार द्वारा खबर के रूप में प्रकाशित किया । खबर पृकाशित के बाद से ही तस्कर पत्रकार को जान से मारने झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकियां दे रहे । पत्रकार ने थाना बिशारतगंज में मुख्यमंत्री पोर्टल पर तस्करों की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है

आपको बता दें बिशारतगंज के रवि साहू ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर थाना बिशारतगंज में शिकायत करते हुए बताया कि वह पेशे से पत्रकार है कुछ आडियो वायरल हो रहे थे जिसकी उसने खबर प्रकाशित कर दी खबर प्रकाशित होने के बाद से ही मझगवां गांव का अफीम स्मैक तस्कर अपने आप को पूर्व प्रधान बताने बाला मुस्ताक अहमद उस पर रंगदारी मांगने का झूठा मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवाने के साथ साथ उसको व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है । खबर को हटाने की बार बार धमकी दे रहा है

रवि साहू ने शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया मुस्ताक अहमद व उसके पुत्र इसरत अली के अन्य साथी व परिवार के लोग दबंग व अपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं । बड़े स्तर पर अफीम स्मैक का कारोबार करते हैं । अफीम स्मैक का कारोबार करने वाले गिरोह से इनके संबंध हैं । पूर्व प्रधान का नाती बीते दिनों मादक पदार्थों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था रवि साहू ने जान माल का खतरा बताते हुए मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है।