सनातनी हिंदुओं के साथ दृढ़ता से खड़ा है विश्व हिन्दू परिषद,  निर्दोषों पर न हो कार्यवाही :प्रतीक रघुवंशी

मीट व्यापारियो के साथ मारपीट करने वालो में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नही,जांच रिपोर्ट आने के बाद संगठन लेगा कोई निर्णय: मुकेश राजपूत

अलीगढ़। विहिप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जिसमें विभाग मंत्री मुकेश राजपूत ने कहा कि

अभी जो घटना पनेठी पर हुई उसमें विश्व हिंदू परिषद या बजरंगदल का कोई लेना देना नहीं है।
जो घटना घटित हुई उसमें मांस ले जाने के लिए नियम और कानून लागू हैं उनका अनुपालन नहीं किया गया। इससे पूर्व में भी दस पंद्रह दिन पहले भी एक घटना घटित हुई है जिसमें मांस की कुछ अफवाह थी ऐसा सूत्रों का कहना था।
इस घटना में चूँकि ओपन में जो मीट जा रहा था जिसके कारण अफ़वाह फैली और क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश पनपा जिसके कारण घटनाक्रम हुआ, मांस किसका है वह अभी जांच का विषय है। जांच के लिए मांस मथुरा लैबोरेटरी गया हुआ है ,अगर वो जांच में मांस गौवंश का पाया जाता है तो जिस कट्टीघर का नाम डाला है उसके ऊपर भी कार्यवाही हो ऐसा आग्रह हमारा प्रशासन से है।अन्यथा की दृष्टि में विहिप बजरंगदल आंदोलन हेतु बाध्य होगा।
अगर कोई फैक्टरी ओपन में मीट सप्लाई कर रही है तो वह भी गलत है ।
उन्होंने यह भी कहा कि जगह जगह पर प्रशासनिक चेकपॉइंट बने हुए हैं , हर जगह वाहनों को चेक किया जाता होगा।
इसमें लापरवाही की जांच भी होनी चाहिए। और संबंधित दोषियों पर भी कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
आने वाले समय में कुछ त्योहार भी आ रहे हैं ऐसे में प्रशासन को बहुत सावधानी और सतर्कता बरतनी होगी।
उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद किसी निर्दोष हिन्दू पर कार्यवाही नहीं होने देगा।
वहीं विहिप ब्रजप्रान्त सो०मीडिया प्रमुख प्रतीक रघुवंशी ने कहा कि उक्त घटना को लेकर विहिप बजरंगदल के बारे में अनर्गल प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं।
विहिप बजरंगदल राष्ट्रभक्तों का बहुत अनुशासित संगठन है, संगठन इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा, एवं आवश्यकता अनुसार संविधान सम्मत कठोर से कठोर कार्यवाही के लिए प्रशासन से आग्रह करता है।
उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद हर राष्ट्रभक्त सनातनी हिंदू के साथ खड़ा है ।
विधि प्रकोष्ठ प्रमुख गजेंद्र ने कहा कि शहर का माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध प्रशासन उचित कार्यवाही करे, कुछ विद्यार्थियों द्वारा इस घटना की आड़ लेकर विद्वेष फैलाने की कोशिश की जा रही है।