चंदौली के ढ़ाई दर्जन उपनिरीक्षकों का गैर जनपद हुआ तबादला,धानापुर प्रभारी सहित एसपी के पीआरओ हुए जिले से बाहर 

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

चंदौली-लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश मेमें विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले के क्रम में जनपद में निर्धारित कार्यकाल पूरा करने के बाद जिले के ढ़ाई दर्जन से अधिक उपनिरीक्षक का गैर जनपद तबादला कर दिया गया है। जिसमें गैर जनपद जाने वाले उपनिरीक्षक धानापुर थाने के प्रभारी प्रशांत सिंह हैं,तो वहीं उप निरीक्षक मिथिलेश तिवारी जो कि वर्तमान में एसपी के पीआरओ भी हैं, उनके साथ ही कई उपनिरीक्षक विभिन्न पुलिस चौकियों पर चौकी प्रभारी के रूप में कार्यरत हैं।

जिसमें मुख्य रूप से जिले से बाहर जाने वालों में उप निरीक्षक �राम प्यारे यादव को जौनपुर , धानापुर के थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रशांत सिंह,जौनपुर, चंदौली कोतवाली में तैनात चौकी प्रभारी शिव बाबू यादव को गाजीपुर, एसपी के पीआरओ रहे उप निरीक्षक मिथिलेश तिवारी को जौनपुर, उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह को चंदौली से गाजीपुर, शिव शंकर सिंह को चंदौली से जौनपुर, उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह को चंदौली से जौनपुर, उपनिरीक्षक राजकुमार तिवारी को चंदौली से जौनपुर, उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को चंदौली से जौनपुर, उप निरीक्षक हरिकेश सिंह को चंदौली से जौनपुर, उप निरीक्षक लालमोहर राम को चंदौली से जौनपुर, उप निरीक्षक अनिल कुमार राय को चंदौली से जौनपुर, देवेंद्र पांडेय को चंदौली से जौनपुर, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार को चंदौली से गाजीपुर, ओपन निरीक्षक सत्य प्रकाश को चंदौली से जौनपुर,उपनिरीक्षक हरिकेश को चंदौली से जौनपुर, सैदूपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दुर्गा दत्त यादव को चंदौली से जौनपुर,उपनिरीक्षक विद्यासागर को चंदौली से जौनपुर,उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव को चंदौली से जौनपुर,उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह को चंदौली से गाजीपुर,उपनिरीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी को चंदौली से गाजीपुर,उपनिरीक्षक हरिगेन पासी को चंदौली से गाजीपुर,उपनिरीक्षक शमीमुद्दीन को चंदौली से गाजीपुर, चकिया चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र पटेल को चंदौली से गाजीपुर, उपनिरीक्षक दीपक कुमार को चंदौली से गाजीपुर, उपनिरीक्षक आलोक कुमार को चंदौली से गाजीपुर, उप निरीक्षक सुरेंद्र राम मिश्रा को चंदौली से गाजीपुर, उप निरीक्षक राकेश कुमार यादव को चंदौली से गाजीपुर, उप निरीक्षक पवन कुमार तिवारी को चंदौली से गाजीपुर, उप निरीक्षक राजमणि को चंदौली से गाजीपुर, उप निरीक्षक भूपेश चंद्र कुशवाहा को चंदौली से गाजीपुर जनपद में स्थानांतरण करके भेजा गया है वहीं विभागीय अधिकारियों द्वारा स्थानांतरित रूप में शिक्षकों को आदेशित किया गया है कि वह अपने-अपने स्थानांतरित जनपद में जाकर आमद कराएं।