अवैध खनन को लेकर नायब तहसीलदार ने जप्त की पोकलेन मशीन ।

संवाददाता जगदीश सिसोदिया

सारंगपुर- शासकीय नालो पर रात में अवैध रुप से मुरम की खुदाई कर सड़क निर्माण चल रहा है। जिसकी शिकायत पर दिनांक 19/06/2024 को रात्रि 09ः00 बजे SDM सारंगपुर संजय उपाध्याय द्वारा निर्देशित किया कि ग्राम पड़ाना में डाबरा नाला पर अवैध खनन किया जा रहा हैै। सूचना उपरान्त सुरेश सिंह नायब तहसीलदार एवं गोपाल चौहान नायब तहसीलदार पाड़ल्या माता , चौकी प्रभारी पड़ाना के प्रधान आरक्षक महेन्द्र शर्मा, हल्का पटवारी शहजाद खान एवं अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर देखा तो एक पोकलेन मशीन द्वारा अवैध खनन का कार्य कर मुरम को एक जगह इकटठा कर रखा है। पोकलेन मशीन पर आपरेटर कन्हैया पिता अमीरचन्द जाति बंजारा निवासी बरुखा, तहसील गौहरगंज थाना चिकलोद जिला रायसेन एवं कपिल पिता रमेश जाति कोहली निवासी मरकाड़ाना तहसील जुन्नारदेव थाना रवेगांव जिला छिंदवाड़ा तथा सहायक आपरेटर के रुप में बाल श्रमिक अजय अवैध रुप से मुरम की खुदाई करते पाये गये। तथा उनसे मुरम की खुदाई के कोई अनुमति पेपर के बारे में पुछा गया तो आपके पास मौके पर नही होना पाया गया।

वही कपिल नामक युवक द्वारा बताया गया कि उक्त मुरम हम लोग मऊ पड़ाना से तलेन सड़क निर्माण कार्य हो रहा है उसके लिये खुदाई कर रहे थे। पोकलेन मशीन का मॉडल नम्बर-SY210 तथा नम्बर-19SEY021267621 है जब पोकलेन मशीन के आपरेटर से लायसेंस मागा गया उसने बताया कि मेरा लायसेंस अभी तक नही बना है, आपरेटर बिना लायसेंस के पोकलेन मशीन सहायक आपरेटर बाल श्रमिक अजय के साथ चला रहा था मौके पर 20 फीट चौड़ाई 30 फीट लम्बाई और 08 फीट गहराई कर मुरम खोदकर इकटठा किया गया है तथा नाले के अन्य जगह भी मुरम खुदाई के निशान पाये गये आपरेटर कन्हैया द्वारा अपने कथन में बताया है कि आज शाम 04ः00 बजे से मुरम खुदाई कर रहे है पोकलेन मशीन जब्त कर पुलिस चौकी पडाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक महेन्द्र शर्मा को सुरक्षार्थ चौकी में रखने हेतु सुपुर्द किया गया । एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रकरण के साथ पंचनामा, आपरेटर कन्हैया के कथन, सुपरवाईजर कपिल के कथन जप्ती सुपुर्दगी नामा, रोचनामचा क्रमांक 076 दिनांक 20/06/2024 संलग्न कर अनुविभागीय अधिकारी सारंगपुर को भेजा गया।