लूट की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश दो लुटेरे चढ़े पुलिस के हाथ

आलापुर (अम्बेडकरनगर) | जनपद के थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर की पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है और विगत दिनों हुई लूट/छिनैती की घटना मु0अ0सं0 168/24 धारा 392/411 भादवि में वांछित 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मालूम हो जनपद अम्बेडकर नगर पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 17/06/2024 को थाना राजेसुल्तानपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 168/24 धारा 392/411 भादवि थाना राजेसुल्तानपुर से सम्बन्धित 2 वांछित अभियुक्त भानू प्रताप शर्मा उर्फ राहुल शर्मा उम्र लगभग 24 वर्ष पुत्र शिवप्रकाश शर्मा नि0 ग्राम कोहड़ाभाट(इमिलिया) थाना राजेसुल्तानपुर व शिवम पाण्डेय उम्र लगभग 24 वर्ष पुत्र कमलेश पाण्डेय नि0ग्राम देवरिया बुजुर्ग थाना राजेसुल्तानपुर को मुखबीर की सूचना पर शंकरपुर पुल के तिराहा के पास से करीब 01.20 बजे दोपहर को 34000/ रुपये व एक अदद मोटर साइकिल UP50CR7685 के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया । पुलिस हिरासत से जेल भेजें गए दोनों अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास भानू प्रताप शर्मा उर्फ राहुल शर्मा के ऊपर इस घटना से पहलेएक मुकदमा दर्ज था मु0अ0सं0 146/24 धारा 4/10 वन संरक्षण अधिनियम थाना राजेसुल्तानपुर 2. मु0अ0सं0 168/24 धारा 392/411 भादवि थाना राजेसुल्तानपुर तो

शिवम पाण्डेय के ऊपर इससे पहले एक मुकदमा दर्ज था मु0अ0सं0 223/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना राजेसुल्तानपुर 2. मु0अ0सं0 168/24 धारा 392/411 भादवि थाना राजेसुल्तानपुर अम्बेडकरनगर।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में
उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव, कांस्टेबल रामईश्वर यादव, कांस्टेबल कृष्णानन्द यादव,
स्वाट टीम का0 दिव्यांश यादव
का0 विपिन सिंह राठौर शामिल रहे।