केबिनेट मंत्री के भोपाल आगमन पर राज्य शिक्षक संघ ने किया स्वागत ।

संवाददाता जगदीश सिसोदिया

राजगढ़-केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्री पद ग्रहण करने के बाद भोपाल में प्रथम आगमन पर , राज्य शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव के नेतृत्व में सुरेश दांगी जिला अध्यक्ष जिला राजगढ़ की टीम के द्वारा स्वागत सम्मान किया गया, स्वागत के बाद अपने उद्बोधन में कहा हर बच्चे के प्रवेश सरकारी स्कूल में हो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाए सरकार हमे अच्छा मानदेय दे रही है साथ ही पर्यावरण सवरक्षण के लिए हर विधालय में कम से कम पाँच पौधे लगाए व उसकी देखरेख करे , इस अवसर पर राजगढ़ जिले से जिला कार्यकारी अध्यक्ष दीनबंधु शर्मा, प्रदेश प्रतिनिधि गोपाल दांगी ,जिला महामंत्री योगेंद्र सिंह मंडलोई, जिला मीडिया प्रभारी नरेंद्र पालेचा,जिला सचिव सत्यनारायण बैरागी,ब्लॉक अध्यक्ष हरिनारायण सेन, देव सिंह दांगी, जगदीश राठौर, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश दांगी, चन्दर सिंह परमार ब्लॉक अध्यक्ष सुठालिया, रूपसिंह परमार उपाध्यक्ष , राधेश्याम दांगी, देवनारायण दांगी, दशरथ राठौर,माचलपुर ब्लॉक अध्यक्ष हंसराज तेजरा, माचलपुर ब्लॉक प्रभारी, घनश्याम राठौर , बनवारी शर्मा , बलराम पाटीदार, श्याम पाटीदार, किशन मालवीय,ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश कारपेंटर, ब्लॉक उपाध्यक्ष कमल राठौर,मीडिया प्रभारी कैलाश राठौर, राजेश चंद्रवंशी राकेश जैन बद्री प्रसाद चंद्रवंशी राहुल शर्मा दशरथ सिंह राठौड़ घेवरमल चंद्रवंशी, देवेंद्र जाटव , बालचंद कारपेंटर द्वारा स्वागत सम्मान किया गया कार्यक्रम के समापन पर प्रान्त अध्यक्ष महोदय के द्वारा प्रदेश के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश दांगी जिला अध्यक्ष राजगढ़ द्वारा किया गया।