लूट के मामले में निलंबित सिपाही ने की आत्महत्या, पूरनपुर कोतवाली में था तैनात

पीलीभीत। पीलीभीत में लूट के मामले में 15 दिन पूर्व निलंबित किए गए सिपाही रामू तोमर ने आत्महत्या कर ली। वह पूरनपुर कोतवाली में तैनात था। उसका शव रविवार को हरदोई क्षेत्र के गांव खद्दीपुर चैन सिंह गर्रा नदी से बरामद हुआ। रामू तोमर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। उधर, सूचना मिलते ही पीलीभीत पुलिस में हड़कंप मच गया।
रामू तोमर वर्ष 2018 में आरक्षी पद पर भर्ती हुआ था। उसकी पहली नियुक्त पीलीभीत जिले में हुई थी। पूरनपुर क्षेत्राधिकारी बनकर लोगों से लूटपाट करने का मामला सामने आने के बाद रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही एसपी अविनाश पांडेय ने उसे निलंबित किया था। कुछ दिन जेल में रहने के बाद मृतक जमानत पर बाहर आया था। बताया जा रहा है कि सिपाही की दो वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी।