रासलीला में भगवान के विभिन्न प्रकार की मनोहारी लीलाओं का मंचन लोगगों के दिल को छू गया

पूरनपुर। गांव बलरामपुर में चल रहे सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ में छठे दिन दर्जनों श्रद्धालुओं ने यज्ञ स्थल की परिक्रमा कर रासलीला में भगवान के विभिन्न प्रकार की मनोहारी लीलाओं का मंचन लोगों के दिल को छू गया।। जिसमें दर्शक भावविभोर हो गए। रविवार को रासलीला, विष्णु महायज्ञ पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे के साथ समापन होगा।तहसील पूरनपुर क्षेत्र के गांव बलरामपुर के शनिधाम मंदिर के व्यवस्थापक एवं महंत बाबा राघवदास के द्वारा 10 जून से सात दिवसीय एक कुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ चल रहा है। यज्ञाचार्य पंडित चंद्रभूषण मिश्रा महायज्ञ में आने वाले सभी भक्तों से प्रतिदिन 11 हजार आहुतियां दिलवा रहे हैं। सैकड़ों भक्त रोजाना यज्ञ स्थल की परिक्रमा कर पूजा अर्चना कर रहे हैं। महंत बाबा राघवदास ने बताया कि सुबह 8 से 12 पूजन, यज्ञ एवं आहुतियां, अपरान्ह 2 बजे से 6 बजे तक रामलीला तथा शाम 8 बजे से रात्रि 11 बजे तक रासलीला का मंचन किया जा रहा है। मथुरा से पधारे रासलीला कथा व्यास भरतलाल शास्त्री एवं कबीरपुर कसगंजा से पधारे पंडित चंद्रभूषण मिश्रा प्रतिदिन भक्तों को प्रवचन सुना रहे हैं। रासलीला में नरसी लीला, प्रहलाद लीला, नारद मोह आदि कई लीलाओं का मंचन किया गया और बताया गया कि श्रवण और गुरु का सुमिरन मनुष्य को भवसागर से पार लगाता है। मनुष्य को भगवान का आचरण एवं व्यवहार अपनाने से जीवन आनंदमय हो जाता है। महंत बाबा राघवदास ने बताया कि 16 जून को रासलीला एवं श्री विष्णु महायज्ञ का पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे के साथ समापन होगा। धार्मिक समारोह में गांव कसगंजा, बिलन्दपुर अशोक, गुलड़िया भूपसिंह, भगवतीपुर, बलरामपुर, रनमस्तपुर, लुकटिहाई, पूरनपुर सहित कई जगह के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर महायज्ञ एवं रासलीला में हिस्सा लिया। धार्मिक समारोह में महंत बाबा राघवदास, रामदास, श्रीकृष्ण दास, बाबा चेतन्य दास, मनमोहन दास सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।