उत्तर प्रदेश में भाजपा के योगीराज में थाना जहानाबाद का चौकी इंचार्ज लगा रिश्वतखोरी में,पीलीभीत एसपी अविनाश पांडे की ईमानदार छवि को धूमिल करने में लगा चौकी इंचार्ज।

ब्रेकिंग

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

भाजपा के योगीराज में थाना जहानाबाद का चौकी इंचार्ज लगा रिश्वतखोरी में।

पीलीभीत एसपी अविनाश पांडे की ईमानदार छवि को धूमिल करने में लगा चौकी इंचार्ज।

खचेड़ा मशीन और ट्रैक्टर ट्राली को छोड़ने के एवज में रिश्वत के रूप में लिए 75000 रुपए।

खचेडा मशीन मालिक ने मशीन को गिरवी रखकर दी रिश्वत की रकम।

खचेडा मशीन को कमाल खान नामक युवक किराए पर ले गया था।

रात में परेवा वैश्य चौकी इंचार्ज गौतम सिंह और कांस्टेबल गौरव ने मशीन और ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा।

कानूनी कार्रवाही का भय दिखाते हुए दबाव डालकर मशीन मालिक से लिए दरोगा गौतम सिंह और कांस्टेबल ने बिचपई के माध्यम से रिश्वत के रूप में लिए 75 हजार रुपए।

पीड़ित भुक्तभोगी मशीन मलिक ने पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे से की लिखित रूप से शिकायत।

पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने दिए तत्काल जांच के आदेश।