विश्व रक्तदाता दिवस की 20वीं स्थापना दिवस पर रक्त केंद्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय संबंध जिला चिकित्सालय पीलीभीत में रक्तदान शिविर लगाया गया।

विश्व रक्तदाता दिवस की 20वीं स्थापना दिवस पर रक्त केंद्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय संबंध जिला चिकित्सालय पीलीभीत में रक्तदान शिविर लगाया गया।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।


विश्व रक्तदाता दिवस की 20वीं स्थापना दिवस पर रक्त केंद्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय संबंध जिला चिकित्सालय पीलीभीत में प्रातः 10:00 बजे अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।जिसमें रक्तदान रक्तदाता
प्रमोद कुमार,सुरेंद्र कुमार
पंकज शुक्ला,धर्मेंद्र भारती,R C H sharma
हरिशंकर पटेल,प्रदीप दुलवानी,सतपाल सिंह, अनु अरोड़ा,अक्षय कुमार,अमर सिंह,सूर्य प्रताप सिंह,अरुण कुमार सिंह के द्वारा रक्तदान किया गया है।इस कैंप का उद्घाटन एडीएम रितु पुनिया के द्वारा फीता काट कर किया गया तत्पश्चात रक्त वीरों द्वारा रक्तदान किया गया।इस दौरान जिले से विभिन्न संस्थाओं को सम्मानित किया गया।जिनके द्वारा जिला चिकित्सालय के रक्तदान केंद्र पर रक्तदान शिविरों का आयोजन प्राया किया जाता रहा है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर संगीता अनेजा,सीएमओ डॉक्टर आलोक शर्मा, सीएमएस डॉक्टर संजीव सक्सेना,एसोसिएट प्रोफेसर डीआर विभूति गोयल,असिस्टेंट प्रोफेसर डीआर अमृता सिंह, गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ केके भट्ट,लैब टेक्नीशियन दिग्विजय आर्य एवं कपिल वैश्य,ब्लड बैंक काउंसलर अमरीन फातिमा,सुरेंद्र कुमार, जनरेटर ऑपरेटर एवं जाकिर,नरेंद्र कुमार,भानु प्रताप,विपिन कुमार,ब्लड बैंक के अन्य कर्मचारी कैंप के आयोजन हेतु उपस्थित रहे एवं रक्तदाताओं को सूक्ष्म जलपान इत्यादि समय से उपलब्ध कराया।बहीं ललौरीखेड़ा ब्लॉक प्रमुख अजय गंगवार के द्वारा अपने स्टाफ के साथ रक्त केंद्र आगमन हुआ, जिसमें अक्षय कुमार एवं अमर सिंह जी द्वारा रक्तदान कर एवं कुमारी अनु अरोड़ा को रक्तदान हेतु धन्यवाद प्रशस्ति पत्र प्रदत्त किया गया।