पुलिस अधीक्षक से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल

आलापुर (अंबेडकर नगर) | तीन वर्षों से राईस मील पर सीताराम चावल उद्योग रगड़गंज अनिल जायसवाल के राईस मील में कार्य कर रहे मुनीब राजन गौंंड़ पुत्र जयराम निवासी मुस्ताबाद (अछती) अंबेडकर नगर के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक से की है। मालूम हो शिकायतकर्ता ने बताया कि महीने में दो बार लगभग 15 से 20 बोरी चावल उन्हीं के पिकअप से लादकर अन्यत्र जगह पर ले जाकर बेच दिया जा रहा था । इस वारदात में दो लोग पंकज वर्मा व मनीष श्रीवास्तव का नाम उसने बताया जिसकी बाइक राइस मिल में खड़ी पाई गई । मील मालिक को इस घटना की जानकारी हुई तो इस पर उन्होंने नजर रखना शुरू कर दिया उन्होंने सीसीटीवी कैमरे पर नजर रखना शुरू कर दिया।दिनाँक 7 और 8 जून 2024 की रात में जब मुनीब द्वारा सीसीटीवी कैमरा बंद कर दिया गया तब अनिल जायसवाल व उनके भाई जो राईस मील देख रहे थे घर से निकल कर जब मील पर पहुंचे तब पिकअप नदारद मिली । मुनीब को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ शुरू की जाने लगी तो उसने अपने बयान में यह बताया कि मैं लगभग 3 वर्षों से लगातार महीने में दो बार 15 से 20 बोरी चावल अन्यत्र जगह ले जाकर बेच देता हूँ ।उसने यह भी बयान दिया कि कभी-कभी सीसीटीवी कैमरा पर कपड़ा से ढक देता था । मामला अकबरपुर कोतवाली का होने से प्रार्थना पत्र अकबरपुर कोतवाली में दिया गया जिसकी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी अकबरपुर कोतवाली द्वारा उचित कार्रवाई नहीं होने पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष अनिल अग्रहरि के नेतृत्व में व्यापारी प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ व अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय से भेंट कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया । व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को आश्वासन देकर भरोसा दिया कि निश्चित रूप से उचित कार्रवाई की जाएगी किसी प्रकार की शिथिलता नहीं की जाएगी । पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों से वार्ता कर कहा कि यदि किसी बाजार से किसी व्यापारी की कोई समस्याएं हो तो मुझे अवगत कराएं । जहांगीरगंज बाजार निवासी विजय जायसवाल का एक ट्रक चावल ड्राइवर द्वारा अन्यत्र जगह बेच दिया गया इसके लिए भी पुलिस अधीक्षक से व्यापारियों ने कार्रवाई करने का अनुरोध किया पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव संपन्न हो चुका है जल्द ही व्यापारी बन्धुओ की बैठक कर उनकी समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। इस दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अनिल अग्रहरि जिला महामंत्री नवनीत मद्धेशिया अमित जायसवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष जहांगीरगंज डॉ अनवर व्यापार मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार ओंकारनाथ सिंह महामंत्री भगवती जायसवाल नंदलाल जायसवाल वैश्य समाज जिलाध्यक्ष अनिल जायसवाल सुजीत जायसवाल विक्रम जायसवाल राजेश जायसवाल संतोष जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।