चोरों नें घर में लगाई नकब, लाखों का सामान लेकर हुए रफूचक्कर

पीलीभीत। बीसलपुर कोतवाली के गांव करमापुर माफी के एक घर से चोरों ने रविवार रात नकब काटकर लगभग सात लाख का माल उड़ा लिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

गांव करमापुर माफी निवासी परमेश्वरी दयाल राठौर ने बताया कि वह और उनके घर के सभी लोग भीषण गर्मी के कारण बीती रात आंगन में सोए हुए थे। रात में किसी समय चोरों ने पीछे की दीवार में नकब काटकर कमरे में प्रवेश किया। उसके बाद कमरे में रखे संदूक का ताला तोड़कर उसमें से 80 हजार की नकदी, जेवर और कमरे में ही रखे कीमती बर्तन चुरा लिए।
चोरों ने कीमती सामान ढूंढने के प्रयास में काफी सामान बिखेर कर भी डाल दिया। चोरी करने के बाद चोर नकब के रास्ते से ही चले गए। सुबह घर वाले जब कमरे में गए, तब उन्हें चोरी की जानकारी हुई। जरा देर में मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने भी मौका मुआयना किया। कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि गृहस्वामी की तहरीर पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। रिपोर्ट में चोरों को अज्ञात बताया गया है।