जम्मू में बस पर आतंकवादी हमला

जम्मू में एक यात्री श्रद्धालु की बस पर आतंकवादी हमला हुवा है आतंकवादी जो फौजी की ड्रेस में थे ने बस पर अंधा धुंध फायरिंग की जिससे बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। 9 लोगो की मौत की खबर है और करीब 40 लोग घायल बताए जा रहे है।प्रधानमंत्री में तुरंत एक्शन के आदेश दे दिए है।