यूपी में भाजपा का गिरता जनस्तर को देखते हुए बरखेड़ा विधायक एक्शन में आए,शिकायत मिलने पर बरखेड़ा विधायक ने जिला पूर्ति अधिकारी को लगाया फोन,हठधर्मिता का परिचय दे रहे जिला पूर्ति अधिकारी विका

यूपी में भाजपा का गिरता जनस्तर को देखते हुए बरखेड़ा विधायक एक्शन में आए।

शिकायत मिलने पर बरखेड़ा विधायक ने जिला पूर्ति अधिकारी को लगाया फोन।

हठधर्मिता का परिचय दे रहे जिला पूर्ति अधिकारी विकास कुमार ने बरखेड़ा विधायक का नहीं उठाया फोन।

फोन ना उठने पर बरखेड़ा विधायक जिला पूर्ति कार्यालय पहुंचे।

जिला पूर्ति अधिकारी की मिली खाली कुर्सी।

विधायक ने खोया आपा, सुनाई खरी खोटी।


उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में अधिकारी ऐसे है की विधायक तक कि नहीं सुन रहे हैं,तो आम आदमी की कदर क्या होगी।
पीलीभीत में जिला पूर्ति अधिकारी मनमानी पर उतरे।
बरखेड़ा विधायक का फोन भी उठाना मुनासिब नहीं समझा इस अधिकारी ने,अपनी कदर न जानकर बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद पीलीभीत जिला पूर्ति कार्यालय पहुंचे।
कुर्सी पर जिला पूर्ति अधिकारी नदारद मिले।
जिला पूर्ति अधिकारी की खाली कुर्सी को देखकर बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद कार्यालय मेंउपस्थित कर्मचारियों पर जमकर बिफरे।

पीलीभीत-जिले में लगातार सुर्खियों में बना रहने वाला जिला पूर्ति कार्यालय एक बार फिर चर्चाओं का कारण बन गया,क्योंकि बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद अचानक जिला पूर्ति कार्यालय जा धमके,जहां जिला पूर्ति अधिकारी नदारद मिले। जिले के जिला पूर्ति कार्यालय में तब हंगामा कट गया जब बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद अचानक एक शिकायतकर्ता के साथ पूर्ति कार्यालय जा पहुंचे।विधायक का पारा तब सातवें आसमान पर चढ़ गया जब पता चला की पूर्ति अधिकारी अपनी सीट पर मौजूद ही नहीं है,क्योंकि स्वामी प्रवक्तानंद लगातार चार घंटे से पूर्ति अधिकारी से दूरभाष पर संपर्क करना चाह रहे थे मगर ना तो अधिकारी द्वारा फोन उठाया जा रहा था ना कोई संपर्क हो पा रहा था जिस कारण से विधायक को पूर्ति कार्यालय जाना पड़ा।मामला गांव पुरवा खाग के शिकायतकर्ता रतनलाल ने अपने ही गांव के उचित दर विक्रेता कोटेदार की जनशिकायत की थी।रतनलाल ने शिकायत की थी कि कोटेदार द्वारा राशन वितरण में घटतौली की जाती है और अगर उसको रोका जाता है तो कोटेदार अभद्रता पर उतर आता है,रतनलाल का कहना है कि बजाए शिकायत का निष्पक्ष निस्तारित करने के उल्टा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उस शिकायत कर्ता को ही डरा धमका रहे हैं,शिकायतकर्ता का कहना है कि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी खुलेआम भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण और बडावा दे रहे हैं।
उधर इस शिकायत के साथ विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद के पास लगातार आ रही पूर्ति महकमें की अन्य शिकायतों को लेकर जब विधायक ने अधिकारी से फोन पर संपर्क करना चाहा तो लगभग 4 से 5 घंटे फोन करने के बाद भी उनसे बात ना हो पाने पर स्वामी प्रवक्तानंद खुद कार्यालय जा पहुंचे,जहां अधिकारी नदारद मिले जानकारी लेने पर यह बताया गया कि अधिकारी छुट्टी पर है।
स्वामी प्रवक्तानंद ने कहा की क्षेत्र में जनता और लाभार्थियों की यह शिकायत है कि जो अपात्र है उनके विभाग ने राशन कार्ड गरीबी रेखा वाले जारी कर रखे हैं और जो वास्तविक पात्र लाभार्थी हैं जो बेचारे गरीब हैं वह कार्ड बनवाने के लिए मारे मारे फिर रहे हैं फिर भी उनके कार्ड नहीं बन रहे हैं।शिकायतें हैं कि जगह-जगह कोटेदार घटतौली और मनमानी कर रहे हैं।
बहरहाल पूरे दिन विधायक के पूर्ती कार्यालय में अचानक जन शिकायत के निस्तारण के लिए पहुंचने का प्रकरण शहर में चर्चा का विषय बना रहा।