सरयू नदी में बहे दोनों बहनों का दूसरे दिन भी नहीं चला पता,एसडीआरएफ टीम की तलाश में बालक का शव बरामद

आलापुर (अम्बेडकर नगर) | थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अन्तर्गत एक ही परिवार के तीन लोग कल दोपहर लगभग 1:00 बजे चाण्डीपुर घाट पर सरयू नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूब गए थे जिनको ढूंढने का प्रयास कल विफल रहा वहीं आज दूसरे दिन सुबह से ही प्रशासनिक अमला एसडीआरएफ की तीन टीमों के साथ डूबे हुए तीनों बच्चों के शव को दिन भर ढूंढती रही लेकिन देर शाम धोनी के शव को घटना के दूसरे दिन बरामद कर लिया गया ।मालूम हो कल दोपहर में ननिहाल आए धोनी 13 वर्षीय बच्चे का पैर फिसला और वह गहरे पानी में डूबने लगा जिसको बचाने में बच्चे की दो सगी मौसी रेशमा उर्फ माधुरी मिश्रा उम्र लगभग 18वर्ष व शीलू मिश्रा उम्र लगभग 20वर्ष और बच्चा तीनों गहरे पानी में डूब गये बच्चे की माँ अपने बच्चे और दोनों बहनों को आंखों के सामने गहरे पानी डूबते हुए देखती रह गई। थानाक्षेत्र जहांगीरगंज के नरवांपिताम्बरपुर ननिहाल आए धोनी की माँ अपनी बहनों के साथ चाण्डीपुर घाट सरयूनगर में नहाने गई थी धोनी ग्राम चौतरा जनपद गोरखपुर का रहने वाला था । नदी में स्नान करते समय गहरे पानी में डूबते हुए धोनी को बचाने में ही शीलू और रेशमा उर्फ माधुरी गहरे पानी में समा गई। घटना की सूचना पर परिजनों एवं पुलिस की टीम कल से ही तीनों बच्चों के शव को ढूंढ रही है लेकिन सरयू नदी में डूबकर लापता हुए धोनी के शव को घटना के दूसरे दिन देरशाम बरामद किया जबकि सरयू नदी में डूबकर लापता होने वालों में शामिल शीलू और रेशमा की तलाश जारी है । मौके पर उप जिलाधिकारी आलापुर सदानन्द सरोज,क्षेत्राधिकारी आलापुर रामबहादुर सिंह,थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर विजय प्रताप तिवारी,क्षेत्रीय लेखपाल श्रीराम,ग्राम प्रधान नन्हें तिवारी, पतिराम गौतम,लालमणि गोंड़,विकास तिवारी,सिद्धार्थ श्रीवास्तव,एम डी अकरम अली,लोकसभा प्रत्याशी कर्नल राजेंद्र प्रसाद यादव, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव योगेन्द्र नाथ त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य श्रीकान्त कन्नौजिया सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।