जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने तहसील परिसर मे किया वृक्षारोपण

ऊंचाहार,रायबरेली।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली की ओर से तहसील परिसर स्थित ग्राम न्यायालय एवं जजेज गेस्ट हाउस में विधिक साक्षरता गोष्ठी संपन्न हुई।जिसमें 13 जुलाई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जानकारी दी गई। बाद में दोनों परिसर में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से वृक्षारोपण किया गया और लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की गई। इस मौके पर पीपल, पाकर, बरगद, अशोक, नीम, आंवला आदि के पौधे रोपे गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला जज व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तरुण सक्सेना ने की। इस अवसर अपर जिला जज अनुपम शौर्य, ग्राम न्याय अधिकारी मनु गुप्ता, प्रभागीय वनाधिकारी मयंक अग्रवाल, क्षेत्रीय वनाधिकारी मोहम्मद अकबर, प्राविधिक स्वयं सेवक जितेंद्र द्विवेदी, जमुना प्रसाद, वन दरोगा दिनेश गुप्ता, रमेश कुमार, एडवोकेट राकेश उपाध्याय,धर्मेश पाठक,अवधेश यादव, छाया त्रिपाठी समेत अधिवक्तागन मौजूद रहे।