आईजी बरेली जोन बरेली डॉ राकेश सिंह के निर्देशन में मंडल के सभी थाना प्रभारी के द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना के दृष्टिगत तीन दिवसीय सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

आईजी बरेली जोन बरेली डॉ राकेश सिंह के निर्देशन में मंडल के सभी थाना प्रभारी के द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना के दृष्टिगत तीन दिवसीय सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

राजेश गुप्ता संवाददाता।


पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र,बरेली डॉ राकेश सिंह के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना दिनांक 04.06.2024 के दृष्टिगत दिनांक 01.06.2024 से 03.06.2024 तक जनपदों में 03 दिवसीय सघन चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें प्रत्येक थाना स्तर पर थाना प्रभारी के निर्देशन में टीमें गठित की गयी।जिनका पर्यवेक्षण सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी द्वारा किया गया तथा उक्त अभियान की मॉनिटरिंग संबंधित जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा की गयी।परिक्षेत्रीय जनपदों में चलाये गये अभियान के दौरान जनपदवार निम्नवत कार्यवाही की गयी है।जनपद बरेली द्वारा कुल 478 स्थानों को चैक किया गया जिसमें 3789 संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करते हुये एमवी एक्ट के अन्तर्गत 137 चालान कर कुल 7 अभियोग पंजीकृत करते हुये 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।जिनमें 5 अदद चाकू,130 ग्राम स्मैक,32200 रुपये एवं सट्टा पर्ची बरामद हुयी।जनपद बदायूँ द्वारा कुल 347 स्थानों को चैक किया गया जिसमें 2619 संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करते हुये एमवी एक्ट के अन्तर्गत 166 चालान कर कुल 15 अभियोग पंजीकृत करते हुये 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 5 अदद तमंचा,5 कारतूस,1 खोखा,2 अदद चाकू,4 कि0ग्रा0 डोडा,125 लीटर अवैध शराब की बरामदगी की गयी।जनपद पीलीभीत द्वारा कुल 389 स्थानों को चैक किया गया जिसमें 1813 संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करते हुये एमवी एक्ट के अन्तर्गत 410 चालान कर कुल 3 अभियोग पंजीकृत करते हुये 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिनमें 3 अदद तमंचा,3 कारतूस 1 अदद चाकू की बरामदगी की गयी।जनपद शाहजहाँपुर द्वारा कुल 273 स्थानों को चैक किया गया जिसमें 1572 संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करते हुये एमवी एक्ट के अन्तर्गत 296 चालान कर कुल 12 अभियोग पंजीकृत करते हुये 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिनमें 5 अदद तमंचा,9 कारतूस,1 अदद चाकू, 80 लीटर अवैध शराब की बरामदगी की गयी।परिक्षेत्रीय जनपदों में कुल 1487 स्थानों को चैक किया गया जिसमें 9793 संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करते हुये एमवी एक्ट के अन्तर्गत 1009 चालान कर कुल 37 अभियोग पंजीकृत करते हुये 47 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिनमें 13 अदद तमंचा, 17 कारतूस,1 खोखा,9 अदद चाकू,130 ग्राम स्मैक,04 कि0ग्रा0 डोडा, 32200 रुपये नगद व सट्टा पर्ची,205 लीटर अवैध शराब की बरामदगी की गयी है।