लीमाचौहान पुलिस की कार्यवाही, चोरी गई मोटरसायकल को जप्‍त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

राजगढ़/सारंगपुर-दिनांक 16/04/2024 को फरियादी दीपक कुमार रघुवंशी ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात चोर बजाज कम्पनी की पल्सर मो.सा. जिसका रजि. न. MP39ZE3265 को चुरा कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना हाजा पर अप.क्रमांक 78/24 धारा 379 भादवि पंजीबध्?द कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण में चोरी गई मोटरसायकल की तलाश में थाना प्रभारी उनि अनिल राहोरिया के द्वारा वरिष्?ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा मोटरसायकल व चोर की तलाश प्रांरभ की। दौराने तलाश दिनांक 02-06-2024 पुलिस टीम को विश्वनिय मुखबिर द्वारा सूचना मिली की खजुरीयाघाटा से जो मो.सा. पल्सर चोरी हुई थी , वह तितरी निवासी अर्जुन पिता विक्रम सिंह ने चुराई है जो अभी तितरी से सारंगपुर तरफ जा रहा है । सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम श्यामगी घाटा कालोनी मे पहुच कर वाहन चैंकीग की गई तभी कुछ समय बाद बताये हुलिये का व्यक्ति आता दिखा जिसे रोककर जिससे उसका नाम पता पूछते कोई संतोषजनक जवाब नही दे सका। एवं मोटरसाकल के कागजात पेश नही कर सका। गाडी के चैचिस नम्बर चैक करते मो.सा. अपराध क्रमांक 78/24 धारा 379 भादवि का मशरुका होना पाया गया बाद अर्जुन गुर्जर से शख्ती से पूछताछ करने पर स्वंय के द्वारा करीब डेढ महीने पहले खजुरीया घाटा से चोरी करना बताया , बाद बजाज कम्पनी की पल्सर मो.सा. जिसका रजि. न. MP39ZE3265 है एवं चैचिस न.MD2B68BX6PPD4223 ,इंजिन न.DHXPPD69526 कीमती 80000 रुपये को विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तारी किया गया ।

उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनि अनिल राहेरिया , सउनि अनिल सिसोदिया सउनि संतेाष मंडलोई प्रआर 16 जितेन्?द्र भिलाला आर 226 अमित रघुवंशी आर 889 राधारमण मीणा आर 978 रवि आर 562 बालचंद्र आर 483 रामगोपाल आर 725 आकश चौरसिया सैनिक घीसालाल सैनिक वीरपाल सैनिक कैलाश राठौर का महत्?वपूर्ण योगदान रहा।