पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर वितरण किए कपड़ों के थैले  

बरेली पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि ब्रज प्रांत द्वारा हरित मिलन कार्यक्रम में कपड़ों के थैलो का वितरण किया गया का आयोजन किया गया जिसमें सभी महिलाओं ने पर्यावरण से संबंधित जानकारी प्राप्त की जिसमें वायु जल और प्लास्टिक का किस तरह से प्रयोग करना है बताया गया सभी ने अपने घरों में जल संरक्षण के लिए क्या उपाय करते हैं कम से कम प्लास्टिक कैसे यूज करते हैं अधिक से अधिक पौधे लगाना अपने घरों में स्वयं से पौधों के बीज कैसे उत्पन्न किए जाते हैं बताया गया भीषण गर्मी को देखते हुए पौधा रोपण अभी लाभदायक नहीं हो पाएगा छोटे पौधे को पनपने के लिए नामी चाहिए होती है जो की बरसात के मौसम में की जाती है इसलिए अभी हरित मिलन का कार्यक्रम कर सभी महिलाओं ने पर्यावरण को बचाने के उपाय व उन पर अमल करने की शपथ ली पॉलिथीन से बचने के लिए सभी को कपड़े के थैली वितरित किए गए सभी महिलाएं अपने घर से जमुना, आम ,नींबू ,भिंडी, लौकी और तुरई के बीच तैयार कर कर लेकर आई थी और एक दूसरे को आदान-प्रदान किया हरि मिलन में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की नारी शक्ति संस्थान प्रमुख रचना सक्सेना, नीतू गुप्ता, लवली, शिखा उपस्थित रहे