युवा दल टीम के साथ संघठन को विस्तार को लेकर अवध केसरी सेना की बैठक हुई सम्पन्न

संवाददाता संतोष कोहली

परसपुर / गोंडा। रविवार को अभय सिंह युवा दल द्वारा युवा दल के 200 सदस्य की टीम अवध केसरी सेना में समाहित होकर सामाजिक कार्य करने की प्रतिज्ञा लिया मीटिंग ग्राम सिंगरिया परसपुर में सफल संपन्न हुई जिसमें संगठन को मजबूत बनाने और संगठन का विस्तार करने और कोष मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई इस कार्यक्रम में अवध केसरी सेना के प्रमुख पदाधिकारी जैसे राष्ट्रीय संरक्षक राम नरेश पाण्डेय, अलोक सिन्हा, सेना प्रमुख नीरज सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, महामंत्री नील ठाकुर, जिला अध्यक्ष धंनजय सिंह, राष्ट्रीय संजोजक संतोष सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित मिश्रा, प्रदेश सचिव प्रवीन सिंह, महामंत्री दीपक गिरी, कला प्रकोष्ठ विवेक कुमार गुप्ता, ब्लॉक महामंत्री समय कुमार गुप्ता, विकास गोस्वामी , अमित सिंह सहित सैकड़ो अवधकेसरी व युवा दल सैनिक उपस्थित रहे।