ग्राहकों को झटका ? दाम कम होने के बाद सिलेंडर में ऐसे चल रही डंडी मार,शिकायतों में हुआ खुलासा

आलापुर(अम्बेडकर नगर) | तहसील क्षेत्र आलापुर के अन्तर्गत नगरपंचायत राजेसुल्तानपुर के बलरामपुर में इण्डेन गैस की कालाबाजारी से उपभोक्ता छले जा रहे हैं। 30 किलो के सिलेंडर में उपभोक्ताओं को मात्र 27 से 28 किलो गैस ही मिल रहा है। इसे देखने वाला कोई नहीं है। न तो गैस कंपनी को सरोकार है और न ही एजेंसी संचालकों को इससे मतलब है। ऐसे में उपभोक्ता ठगी के शिकार हो रहे हैं।

भभौरा में कुछ इसी तरह की शिकायत मंगलवार को सामने आई। जब पवन कुमार ने सिलेंडर को दिलीप किराना की दुकान पर नये सिलेंडर की तौल की तो नतीजा चौकाने वाला निकला। टंकी समेत 30 किलो के सिलेंडर में गैस समेत वजन किया तो तौल में कांटा 27 किलो गैस बता रहा है। पड़ोस में रहने वाले दुकानदार ने आपस में सिलेंडर की तौल की तो सभी का यही हाल रहा। इसमें बड़ी बात यह है कि या तो गैस एजेंसी के संचालक काटामारी कर रहे हैं या फिर घरों में गैस सिलेंडर की सप्लाई करने वाला हॉकर। इस संबंध में जब इण्डेन गैस एजेंसी बलरामपुर के मालिक संतोष पाठक से बात की तो उनका कहना था कि एजेंसी से हमें जैसा सिलेंडर दिया जाता है उसी हिसाब से वितरण करते हैं। इसमें हमारा कोई कसूर नहीं है।