चंदौली में दर्दनाक हादसा: मां के बाद बेटे की मौत, दवा लेकर लौट रहे थे घर,चालक वाहन लेकर फरार

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली- बलुआ थाना के रानेपुर गांव के समीप रविवार की दोपहर बाद लगभग दो बजे वाहन के धक्के से बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई। चंदौली के खगवल वसंतपुर निवासी आकाश यादव (21) अपनी मां रजवंती (50) को लेकर गाजपुर के सैदपुर दवा लेने गया था।लौटते समय वाहन की चपेट में आ गया। इस घटना से युवक के परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।�


चंदौली कोतवाली के खगवल वसंतपुर गांव श्याम सुंदर यादव का छोटा पुत्र आकाश अपनी मां रजवंती के बीमार होने पर रविवार की सुबह गाजीपुर के सैदपुर में चिकित्सक को दिखाने गया था। वहां से दवा लेकर दोपहर बाद बाइक से घर की तरफ लौट रहा था।वह चहनियां बाजार से आगे रानेपुर पहुंचा था तभी किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। वाहन के धक्का लगने के बाद बाइक सवार मां-बेटे दोनों गिर गए। सिर में चोट लगने से रजवंती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आकाश गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

घटना के बाद जब तक लोग पहुंचते धक्का मारने वाला चालक वाहन लेकर भाग गया। मौके पर पहुंचे आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। वहीं घायल आकाश को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां चिकित्सक उसकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जब तक आकाश को जिला अस्पताल ले जाने की तैयारी होती। इससे पहले ही आकाश की भी मौत हो गई। वहीं, लोगों की सूचना पर आकाश के पिता श्याम सुंदर अपने बड़े बेटे आशुतोष के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पत्नी रजवंती की की तबीयत खराब थी। अपनी मां को लेकर छोटा बेटा आकाश सैदपुर दवा लेने गया था।

इस संबंध में बलुआ थानाध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्र ने कहा कि सड़क दुर्घटना में मां बेटे की मौत हुई है। किस वाहन से टक्कर हुई है। इसका पता नहीं चला। लोगों के अनुसार, पानी वाले टैंकर से टक्कर हुई है। मामले की जांच की जा रही है और कार्रवाई की जा रही है।

*दर्दनाक घटना के बाद भी पीड़ित के घर नहीं पहुंचे राजनीतिक दल के बड़े नेता*

रविवार की दोपहर बलुआ थाना क्षेत्र के रानेपुर गांव के समीप दोपहर को अज्ञात वाहन के धक्के से चंदोली कोतवाली के खगवल बसंतपुर गांव निवासी आकाश यादव तथा उनकी मां रजवंती देवी का बाइक से जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। लेकिन बड़ी घटना के बावजूद चुनावी माहौल के दौरान भी कोई बड़े नेता पीड़ित परिवार के घर नहीं पहुंचा और नहीं फोन से हाल तक जाना। वही राजनीतिक दल के किसी भी बड़े नेताओं के न जाने को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है लोगों का कहना है कि क्या कल चंदौली में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जनसभा के बाद जातिगत समीकरण के नाते पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना पर दुख व्यक्त करेंगे या नहीं।