हरदोई में कार सवार दो लोगों से बाइक सवार 5 बदमाशों ने की लूट, मारपीट करते हुए 47 हजार नगदी और एक चैन लूटी, पुलिस ने भाग रहे एक आरोपी को पकड़ा

हरदोई। संडीला जा रहे कार सवार को दो बाइक सवारों ने रोककर लूटपाट की है। पहले तो बाइक सवार 5 बदमाशों ने कार का शीशा तोड़ दिया। फिर कार सवार दोनों लोगों के साथ मारपीट की। इसके बाद सोने की चैन और 47 हजार रूपये लेकर फरार हो रहे बदमाशों में से एक को पुलिस की मदद से पीड़ित ने पकड़ लिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर चार अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार कछौना थाना क्षेत्र के कुकुही निवासी शिवम सिंह अपने मित्र विकास शुक्ला के साथ संडीला जा रहे थे। इसी बीच दो बाइक पर सवार 5 लोग कार का पीछा कर रहे थे। सभी ने हाथ देकर कार को नवजीवन हॉस्पिटल के पास रूकवा लिया। फिर बदमाशों ने कार के शीशे तोड़ दिए और दोनों के साथ मारपीट की। इसके बाद सोने की चैन 18 हजार और 47 हजार रूपये की नगदी लूटकर भाग रहे थे। तभी पीड़ित के मित्र विकास शुक्ला ने संडीला थाने के दीवान की मदद से एक आरोपी को पकड़ लिया। जिसका नाम आशीष कश्यप है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अन्य बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि कार सवार दो युवक बालामऊ से संडीला जा रहे थे। तभी पीछा कर रहे दो बाइक पर सवार 4 लोगों ने कार को रोक लिया। इसके बाद उनके साथ मारपीट करते हुए 47 हजार रूपये नगद और एक सोने की चैन छीनकर भाग रहे थे। इसी बीच थाने के हेड कांस्टेबल ने रास्ते में आशीष कश्यप को पकड़ लिया। जिससे पूछताक्ष की जा रही है। पुलिस पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।